Advertisment

Agra में कुआं पूजन में डांस कर रहीं महिलाओं और बच्चों को Van ने रौंदा, आधा दर्जन घायल

आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के खड़वाई गांव में कुआं पूजन कार्यक्रम के दौरान एक अनियंत्रित इको वैन डांस कर रही महिलाओं और बच्चों की भीड़ में घुस गई। हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद चालक श्यामवीर मौके से फरार हो गया।

author-image
Ranjana Sharma
accident (21)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
आगरा, वाईबीएन डेस्‍क:उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में 24 मई को शाम एक कुआं पूजन कार्यक्रम के दौरान भीषण हादसा हो गया। खड़वाई गांव में हो रहे समारोह में एक अनियंत्रित इको वैन ने ढोल-नगाड़ों पर नाच रहे महिलाओं और बच्‍चों को रौंद दिया। तेज रफ्तार से आई वैन ने कई लोगों को कुचल दिया जिससे करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Advertisment

बच्‍चे और महिलाएं गंभीर रूप से घायल

सिकंदरा थाना क्षेत्र के खड़वाई गांव में  दिवाकर सिंह पुत्र परशुराम के यहां कुआं पूजन कार्यक्रम चल रहा था। महिलाएं और बच्चे उत्साहपूर्वक मंदिर के पास डांस कर रहे थे तभी यूपी 80GS3038 नंबर की वैन तेज गति में भीड़ के बीच घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई लोग जमीन पर गिर पड़े और गंभीर घायल हो गए।

आरोपी हुआ मौके से फरार

Advertisment
चीख-पुकार मचते ही ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रुनकता चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने वैन को जब्त कर चौकी में खड़ा कर दिया गया है। आरोपी ड्राइवर की पहचान गांव के ही श्यामवीर पुत्र गंगा सिंह के रूप में हुई है जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Agra News 
Agra News
Advertisment
Advertisment