/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/accident-21-2025-06-25-17-53-16.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
आगरा, वाईबीएन डेस्क:उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में 24 मई को शाम एक कुआं पूजन कार्यक्रम के दौरान भीषण हादसा हो गया। खड़वाई गांव में हो रहे समारोह में एक अनियंत्रित इको वैन ने ढोल-नगाड़ों पर नाच रहे महिलाओं और बच्चों को रौंद दिया। तेज रफ्तार से आई वैन ने कई लोगों को कुचल दिया जिससे करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Advertisment
बच्चे और महिलाएं गंभीर रूप से घायल
सिकंदरा थाना क्षेत्र के खड़वाई गांव में दिवाकर सिंह पुत्र परशुराम के यहां कुआं पूजन कार्यक्रम चल रहा था। महिलाएं और बच्चे उत्साहपूर्वक मंदिर के पास डांस कर रहे थे तभी यूपी 80GS3038 नंबर की वैन तेज गति में भीड़ के बीच घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई लोग जमीन पर गिर पड़े और गंभीर घायल हो गए।
आरोपी हुआ मौके से फरार
Advertisment
चीख-पुकार मचते ही ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रुनकता चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने वैन को जब्त कर चौकी में खड़ा कर दिया गया है। आरोपी ड्राइवर की पहचान गांव के ही श्यामवीर पुत्र गंगा सिंह के रूप में हुई है जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Agra News
Advertisment