Advertisment

Beggars: जब कमिश्नर ने भिखारियों के हालात देखे

लखनऊ को भिखारी मुक्त बनाने की कवायद जारी है. भिक्षावृत्ति का काम कर रहे परिवारों को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जायेगा, जिससे कि वो अपना जीवन बेहतर तरीके से गुज़ार सके. उनके बच्चों का स्कूल भेजा जायेगा जिससे कि वो पढ़ लिख कर अपनी भविष्य को संवार सके.

author-image
Khurram Nizami
ias Dr Jacob

लखनऊ मण्डल कमिशनर डा रोशन जौकब

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। 

लखनऊ को भिखारी मुक्त बनाने की कवायद जारी है। भिक्षावृत्ति का काम कर रहे परिवारों को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जायेगा, जिससे कि वो अपना जीवन बेहतर तरीके से गुज़ार सके। उनके परिवार के बच्चों का स्कूल में दाखिल कराया जायेगा जिससे कि वो पढ़ लिख कर अपनी भविष्य को संवार सके।

Advertisment

DR Roshan Jacob
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब

Advertisment

कमिशनर नें भिखारियों से किया संवाद

लखनऊ मण्ड़ल की कमिशनर डॉ रोशन जैकब भिखारियों के बीच में थी। उन्होनें उनको सरकारी योजनाएं के बारे में जानकारी दी। डा जैकब नें अधिकारियों को निर्देश दिये कि भिक्षावृत्ति में शामिल परिवारों के ज़रुरी दस्तावेज़ जैसे जन्म प्रमाण पत्र, आधार प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, आय प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, बैंक खातों को तैयार कराया जाये जिससे कि उनको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके अलावा भिक्षावृति में लगे सभी परिवारों का सर्वे कराया जायेगा जिससे कि ऐसे परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके।

Advertisment

IAS with beggars

बच्चे भीख नहीं मांगेंगे, जाएंगे स्कूल

इस दौरान मण्डलायुक्त नें स्कूल जाने वाले बच्चों से बात की और जाना कि बाकी बच्चे स्कूल क्यों नही जा रहे हैं। जिसके बाद उनके अभिवावकों को उनको स्कूल मे भेजने के लिये कहा। साथ मे संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया कि वो इन बच्चों का दाखिला स्कूल मे करानें की सभीऔपचारिकताओं को पूरा करें जिससे कि बच्चों को स्कूल भेजा जा सके। 

Advertisment
Advertisment