/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/Vt70eksrLXLdqIQyM1jT.jpg)
पंजाब, वाईबीएन नेटवर्क
भारत -पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के सरकारी स्कूलों की हालत अब दुरुस्त होती दिख रही है। इसको लेकर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट भी किया है। स्कूलों के निरीक्षण के बाद बच्चों से मिले मंत्री ने ट्ववीट कर तस्वीरें साझा की और लिखा- जहां कभी छप्पर के नीचे जानवर बैठते थे, आज क्लासरूम, वाशरूम और बाउंड्रीवाल बन कर तैयार है।” भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हो रहा है।
ट्ववीट कर दी जानकारी
पंजाब के शिक्षा मंत्री ने ट्ववीट कर लिखा -सुबह 8 बजे से, मैं खेम करण निर्वाचन क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों के स्कूलों में हूं। मस्तगढ़ हाई स्कूल - भारत-पाकिस्तान शून्य रेखा से सिर्फ 800 मीटर दूर। एक छप्पर जहां कभी आवारा मवेशी बैठा करते थे - आज, यह गर्व से एक नई चारदीवारी, कक्षा और शौचालय के साथ खड़ा है। यह अरविंद केजरीवाल जी का दृष्टिकोण और मुख्यमंत्री भगवंत मान जी की प्रतिबद्धता है। यह पंजाबसिख्यक्रांति है।
Since 8 AM, I’ve been in the border belt schools of Khem Karan Constituency.
— Harjot Singh Bains (@harjotbains) April 9, 2025
Mastgarh High School — just 800 metres from the India–Pakistan zero line.
Once a chappar where stray cattle sat — today, it proudly stands with a new boundary wall, classroom, and washroom.
This is… pic.twitter.com/STNqOeROrn