Advertisment

पति राजा को मारकर पत्नी ने फांसी के फंदे पर लटकाया, शव को सड़क पर रखकर परिजनों का हंगामा

मृतक की मां आशा देवी ने लोहसिंघना थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि राजा ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या कर फांसी पर लटका दिया गया है। उनका कहना है कि राजा की पत्नी रानी का किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध था। इसी तनाव के बीच घटना हुई। 

author-image
Mukesh Pandit
Hazaribag Murder
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हजारीबाग,आईएएनएस।झारखंड के हजारीबाग शहर के ओकनी मोहल्ले में गुरुवार को एक युवक का शव फंदे से झूलता मिला। मृतक की पहचान बॉम्बे हाउस कोर्रा निवासी राजा के रूप में हुई है, जो शादी के बाद पत्नी रानी के साथ ओकनी में रह रहा था। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर पहुंचे परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया और उसकी पत्नी रानी पर हत्या का आरोप लगाया। आक्रोशित लोगों ने करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर दी। 

परिजनों का पत्नी पर आरोप

मृतक की मां आशा देवी ने लोहसिंघना थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि राजा ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या कर फांसी पर लटका दिया गया है। उनका कहना है कि राजा की पत्नी रानी का किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध था। इसी तनाव के बीच घटना हुई।  परिजनों का दावा है कि रानी पहले से शादीशुदा थी। उसके दो बच्चे भी हैं। राजा और रानी की करीब 10 महीने पहले शादी हुई थी। दोनों अलग घर में रहने लगे थे। राजा जब घर पर रहता, तो बच्चों की देखभाल करता था। लेकिन, हाल के दिनों में रानी किसी अन्य युवक से फोन पर बात करती थी, जिससे विवाद बढ़ता गया। 

युवक की हत्या के बाद फरार हुई पत्नी

गुरुवार सुबह करीब 4 बजे रानी ने राजा के परिजनों को फोन कर बताया कि राजा ने फांसी लगा ली है। इसके बाद वह फरार हो गई। परिजन जब ओकनी पहुंचे, तो राजा मृत मिला। वे उसे लेकर सदर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने रानी को खोजकर थाना पहुंचाया, लेकिन उनका आरोप है कि कुछ देर बाद थाना परिसर से रानी को गायब कर दिया गया। 

इस पर परिजन भड़क उठे और थाना परिसर के सामने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि रानी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा की हत्या की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। राज्य | क्राइम 

Advertisment
crime latest story crime news Crime in India crime detection Bihar Crime News Bihar crime politics Crime
Advertisment
Advertisment