/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/xNmxo1npd3FSP126Ovba.jpg)
डोडा, वाईबीएन नेटवर्क
जम्मू -कश्मीर के डोडा में 2025 के लिए विंटर फेस्टिवल का आयोजन जिला प्रशासन और जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग द्वारा किया गया। इस आयोजन में भारतीय सेना और विभिन्न एनजीओ भी शामिल हुए। विंटर फेस्टिवल 2025 का उद्देश्य स्थानीय संस्कृति, परंपराओं और सर्दियों के मनोरंजन को बढ़ावा देना है।
#WATCH डोडा, जम्मू-कश्मीर: जिला प्रशासन और जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग द्वारा डोडा में 'विंटर फेस्टिवल 2025' का आयोजन किया गया। pic.twitter.com/nZqBOKzYUF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2025
डोडा रेंज DIG श्रीधर पाटिल की अपील
इस अवसर पर डोडा रेंज के DIG श्रीधर पाटिल ने कहा, "यहां जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, भारतीय सेना और एनजीओ द्वारा विंटर फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे इस फेस्टिवल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसका लाभ उठाएं।"
#WATCH डोडा, जम्मू-कश्मीर: जिला प्रशासन और जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग द्वारा डोडा में 'विंटर फेस्टिवल 2025' का आयोजन किया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2025
डोडा रेंज DIG श्रीधर पाटिल ने कहा, "यहां जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, भारतीय सेना और NGO द्वारा विंटर फेस्टिवल का आयोजन किया गया है... लोगों को यही कहूंगा… pic.twitter.com/Dx3jBJecJW
फेस्टिवल के माध्यम से स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा
यह आयोजन डोडा की स्थानीय संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे न केवल पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी इसका लाभ मिलेगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)