Advertisment

पत्नी ने पति से Extra Marital Affair छुपाने के लिए रची खौफनाक साजिश, सच्चाई जान पुलिस भी रह गई दंग

साउथ दिल्ली के सुल्तानपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ की अंतरंग तस्वीरें पति के मोबाइल से हटवाने के लिए दो झपटमारों की मदद से उसके पति का फोन छिनवाया। 

author-image
Ranjana Sharma
122390405
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क:दक्षिणी दिल्ली के सुल्तानपुर इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ की ‘अंतरंग तस्वीरें’ अपने पति के मोबाइल फोन से हटवाने के लिए, उसका फोन छिनवाने की साजिश रची। इस योजना को अंजाम देने के लिए उसने दो लोगों की मदद ली। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को इस सनसनीखेज मामले की जानकारी दी।

Advertisment

महिला ने ऐसे रची साजिश 

पुलिस के अनुसार घटना 19 जून की है जब दो झपटमारों ने स्कूटर पर सवार होकर महिला के पति का मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए। दोनों आरोपी तभी से फरार थे पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि मामले की जांच के दौरान आरोपी झपटमार अंकित गहलोत (27) को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि पूरी झपटमारी की योजना महिला ने बनाई थी। उसने बताया कि वह महिला किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध में थी और उसके पति के फोन में उनके संबंधों की अंतरंग तस्वीरें मौजूद थीं।

पति के फोन में थीं पत्नी और प्रेमी की साथ फोटो

Advertisment

अंकित गहलोत ने बताया कि महिला इन तस्वीरों को वापस पाने और फोन से हटवाने की कोशिश में थी, इसलिए उसने अपने पति के मोबाइल को छिनवाने की योजना तैयार की। इसके लिए महिला ने अपने पति की रोजाना की आवाजाही, काम के समय और मार्ग की पूरी जानकारी झपटमारों को उपलब्ध कराई, ताकि वे आसानी से झपटमारी कर सकें।

साजिशकर्ता ने ही दर्ज कराई शिकायत 

पुलिस उपायुक्त ने आगे बताया कि 19 जून को महिला द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर स्कूटर सवार नकाबपोश झपटमारों ने उसके पति का फोन छीना और भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी और बताया कि उसका फोन दो अज्ञात नकाबपोश युवक छीन कर ले गए हैं। इसके बाद जांच शुरू की गई और सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य सबूतों के आधार पर एक आरोपी को पकड़ लिया गया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी झपटमारी के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए पुरानी दिल्ली के एक होटल में जाकर ठहरे थे। महिला को भी अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisment
Advertisment