brij bhushan sharan singh
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के बाहुबली नेता और कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार में महागठबंधन की मतदाता अधिकार यात्रा में मंच से पीएम मोदी की मां को गाली दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने सीधे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सियासी हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी का बयान उनकी शिक्षा व संस्कार को दिखाता है। उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि उनका लालन पालन कैसे हुआ है और वो कैसे पले बढ़े हैं पूर्व सांसद ने कहा कि यह उनकी औकात दिखाता है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस देश में कोई किसी की भी मां की आलोचना नहीं कर सकता है। पूर्व सांसद ने कहा कि राहुल गांधी भले ही पीएम मोदी की मां को मंच से गाली दिलवाकर तालियां बजवा लें, लेकिन कांग्रेस के लोग अपनी ही कब्र खोद रहे हैं, कांग्रेस बिहार चुनाव से खाली हाथ लौटेगी। पूर्व सांसद यहां सीतापुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
मंत्री ओम प्रकाश राजभर हल्के आदमी
बाराबंकी में ABVP छात्रों पर पुलिसिया लाठीचार्ज को लेकर उन्होंने कहा कि इस घटना को सरकार ने और विशेष रूप से सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहुत गंभीरता से लिया है, कमिश्नर स्तर की जांच हो रही है और मौके पर मौजूद हर पुलिसकर्मी पर उचित एक्शन लिया जाएगा। मंत्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा छात्रों को गुंडा बताए जाने पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वो हल्के व्यक्ति हैं और मैं हल्के लोगों पर जवाब नहीं देता हूं।
संजय निषाद की गर्मी निकालना पार्टी का काम
निषाद पार्टी के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद द्वारा दिखाई जा रही गर्मी को लेकर पूर्व सांसद ने कहा कि उनकी गर्मी निकालना पार्टी का काम है, मेरा नहीं। गौरतलब है कि संजय निषाद ने पिछले दिनों भाजपा से गठबंधन को लेकर कड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा को निषाद पार्टी से गठबंधन में फायदा नहीं है, तो गठबंधन तोड़ ले।