greenpark stadium
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर की पहचान कहलाने वाला ग्रीनपार्क स्टेडियम आने वाले समय में बदले स्वरूप में नजर आएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शामिल यह स्टेडियम आने वाले समय में ऑल वेदर स्टेडियम के रूप में विकसित होगा और इसकी दर्शक क्षमता भी 50 हजार किए जाने की तैयारी है।
सोमवार को ग्रीनपार्क के जीर्णोद्धार व आधुनिकीकरण के लिए स्टेडियम में ही एक अहम बैठक हुई। इसमें भाजपा सांसद रमेश अवस्थी और जिला प्रशासन व यूपीसीए के अधिकारी शामिल रहे। बैठक में स्टेडियम की दर्शक क्षमता 50 हजार करने, ड्रेनेज सिस्टम और मीडिया सेंटर का नवीनीकरण करने और मल्टीलेवल पार्किंग को लेकर चर्चा हुई। रमेश अवस्थी ने कहा कि यह स्टेडियम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में शामिल है। इसे विश्वस्तरीय सुविधाओं से परिपूर्ण ऑल वेदर स्टेडियम के रूप मे विकसित करना है।
उन्होंने कहा कि स्टेडियम को क्लब हाउस और गेस्ट हाउस जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा जाएगा। साथ ही बी ग्राउंड पर एक क्रिकेट प्रैक्टिस एरिना विकसित करने का प्रस्ताव भी रखा गया। उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) को निर्देश दिए कि 15 अक्टूबर तक इस बारे में डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत की जाए। साथ ही खेल विभाग, यूपीसीए और प्रशासन के बीच समन्वय के लिए एक नोडल अधिकारी भी नामित किया जाए, ताकि परियोजना में तेजी आ सके।
भविष्य की जरूरतों के हिसाब से बनाएं डिजाइन
कानपुर के मंडलायुक्त विजयेन्द्र पांडियन ने कहा कि यूपीसीए अपने आर्किटेक्ट के साथ समन्वय स्थापित कर स्टेडियम की डिजाइन को भविष्य की जरूरतों के हिसाब से बनाए, ताकि ग्रीनपार्क को फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक चतुर्वेदी, तहसीलदार सदर विनय द्विवेदी, यूपीसीए सचिव अरविंद श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।