Pandit Chhannulal Mishra
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और तमाम पुरस्कारों से नवाजे गए पंडित छन्नूलाल मिश्रा का आज तड़के सुबह करीब 4.15 बजे निधन हो गया। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे और तीन सप्ताह पहले उन्हें माइनर अटैक भी आया था। उनकी पुत्री नम्रता मिश्रा ने बताया कि सुबह उनके निवास स्थान गंगा दर्शन कॉलोनी, मिर्जापुर में उनके पिता ने अंतिम सांस ली। नम्रता के मुताबिक वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार शाम को ही मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पंडित छन्नूलाल मिश्रा वाराणसी सीट से मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक भी रहे थे।
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित छन्नूलाल मिश्रा के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जीवनपर्यंत भारतीय कला और संस्कृति की समृद्धि के लिए समर्पित रहे। उन्होंने शास्त्रीय संगीत को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही भारतीय परंपरा को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने में भी अपना अमूल्य योगदान दिया। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे सदैव उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा। साल 2014 में वे वाराणसी सीट से मेरे प्रस्तावक भी रहे थे। शोक की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। ओम शांति!'
योगी बोले, शास्त्रीय संगीत विधा की अपूरणीय क्षति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पंडित छन्नूलाल मिश्रा के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'भारतीय शास्त्रीय संगीत के मर्मज्ञ, 'पद्म विभूषण' प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्रा जी का निधन अत्यंत दुखद एवं शास्त्रीय संगीत विधा की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपने अपना पूरा जीवन भारतीय शास्त्रीय गीत-संगीत के उत्थान में समर्पित कर दिया। आपका गायन कला साधकों के लिए एक प्रेरणा है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति व उनके शोकाकुल परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'
अखिलेश बोले, देश की ही नहीं, संपूर्ण विश्व की अपूरणीय क्षति
समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी पंडित छन्नूलाल मिश्रा के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'गीत-संगीत के परम परचम पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्रा जी का देहावसान भारत देश की ही नहीं, संपूर्ण विश्व की अपूरणीय क्षति है।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि!
गौरतलब है कि संगीत में योगदान के लिए छन्नूलाल मिश्रा को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, नौशाद पुरस्कार और यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसकेक अलावा भारत सरकार ने पंडित छन्नूलाल मिश्रा को साल 2010 में पद्मभूषण और साल 2020 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया था। वह संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप से भी अलंकृत किए गए थे।