/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/hYjLcl9O2ahnqf4l8BaM.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मई का महीना चल रहा है। पूरे देश में भयंकर गर्मी पड़ेगी। ये गर्मी आपके दिमाग का पारा भी बढ़ाएगी, क्योंकि गर्मी के सीजन में एसी बिजली का पानी की तरह पीता है। आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने वाला है। ऐसे में लोगों के लिए राहत का सबसे बड़ा सहारा बनता है।
अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि उन्होंने 5 स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदा है, फिर भी बिजली बिल क्यों बढ़ रहा है? एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी बड़ी वजह एसी की गलत उपयोग विधि और हमारी लापरवाहियां होती हैं।
तो आइए जानते हैं, ऐसी 5 जरूरी बातें जिनका ध्यान रखकर आप एसी के ज्यादा इस्तेमाल के बावजूद बिजली के भारी बिल से बच सकते हैं।
1. फिल्टर और एसी की सफाई को न करें नजरअंदाज
एसी एक्सपर्ट शैलेंद्र शर्मा के मुताबिक, एसी के एयर फिल्टर की नियमित सफाई बेहद जरूरी है। गंदे फिल्टर न केवल हवा के फ्लो को रोकते हैं, बल्कि एसी की कूलिंग क्षमता को भी कम करते हैं, जिससे वह ज्यादा बिजली खींचता है। समय-समय पर फिल्टर को बदलना भी फायदेमंद हो सकता है। साथ ही, रेगुलर सर्विसिंग से एसी की कार्यक्षमता बनी रहती है।
2. लीकेज हो तो तुरंत कराएं ठीक
अगर एसी में गैस या पानी का लीकेज है, तो कंप्रेसर पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और बिजली की खपत बढ़ जाती है। ऐसे मामलों में एसी की कार्यक्षमता घटती है और बिल बढ़ जाता है। सर्विसिंग के दौरान लीकेज की जांच जरूर कराएं।
3. टेंपरेचर को 18 डिग्री पर सेट करना समझदारी नहीं
जल्दी ठंडक पाने के चक्कर में कई लोग एसी को 16-18 डिग्री पर सेट कर देते हैं, जो कि न सिर्फ नुकसानदायक है बल्कि बिल भी बढ़ाता है। एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि एसी का तापमान 22 से 26 डिग्री के बीच सेट करना आदर्श है। साथ ही, टाइमर लगाकर एसी को एक निश्चित समय के बाद बंद करना बेहतर होता है।
4. कम स्पीड पर पंखा चलाएं
एसी के साथ-साथ धीमी स्पीड पर पंखा चलाना बहुत फायदेमंद होता है। यह एसी से निकली ठंडी हवा को पूरे कमरे में तेजी से फैलाता है, जिससे कूलिंग बेहतर होती है और एसी पर दबाव कम पड़ता है।
5. एसी के मोड्स का सही इस्तेमाल करें
अधिकांश लोग एसी के मोड्स (Cool, Dry, Fan आदि) का इस्तेमाल नहीं करते जबकि ये मोड्स ऊर्जा की बचत में मदद करते हैं। जैसे, गर्मियों में Cool मोड और मॉनसून में Dry मोड का इस्तेमाल करना ज्यादा उचित होता है। इससे एसी जरूरत से ज्यादा काम नहीं करता और बिजली की बचत होती है।