/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/bit-chat-app-2025-07-09-15-54-43.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।Twitter (अब X) के को-फाउंडर Jack Dorsey ने एक नया मैसेजिंग ऐप Bitchat लॉन्च किया है। इस ऐप को व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने के मकसद से लाया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं है। Bitchat ऐप ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जिससे आप आसपास मौजूद लोगों को बिना इंटरनेट के मैसेज भेज सकते हैं। यानी जहां नेटवर्क नहीं है या इंटरनेट बंद है, वहां भी आप इस ऐप के जरिए मैसेजिंग कर सकते हैं। यह ऐप उन जगहों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है जहां इंटरनेट की सुविधा कमजोर है या आपातकाल जैसी स्थिति हो।
कैसे करता है काम?
Bitchat एक डिसेंट्रलाइज्ड (Decentralized) प्लेटफॉर्म है, जिसका मतलब है कि इसका कोई सेंट्रल सर्वर नहीं है। यह ऐप एक पीयर-टू-पीयर नेटवर्क की तरह काम करता है, जैसे कि टोरेंट। यानी हर डिवाइस एक नोड के रूप में काम करता है और मैसेज एक डिवाइस से सीधे दूसरे डिवाइस तक पहुंचता है। मैसेज एन्क्रिप्टेड होते हैं, जिससे आपकी बातचीत सुरक्षित रहती है। अगर सामने वाले व्यक्ति का ब्लूटूथ ऑन है और वह 100–300 मीटर की रेंज में है, तो आप उसे मैसेज भेज सकते हैं।
ग्रुप चैट और पासवर्ड प्रोटेक्शन
Bitchat में ग्रुप चैट की सुविधा भी है, जिसे “रूम” कहा गया है। आप इन रूम्स को हैशटैग (#) के साथ नाम दे सकते हैं और उन्हें पासवर्ड से सुरक्षित भी कर सकते हैं। हालांकि, अभी ब्लूटूथ की सीमित रेंज के कारण यह केवल आसपास के लोगों के लिए ही उपयोगी है। Jack Dorsey का कहना है कि भविष्य में इस ऐप में Wi-Fi सपोर्ट भी जोड़ा जाएगा, जिससे इसकी रेंज और कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी। फिलहाल यह ऐप iPhone यूजर्स के लिए TestFlight के जरिए उपलब्ध है और अभी रिव्यू फेज में है। जल्द ही इसे Apple App Store पर भी लॉन्च किया जाएगा।