/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/09/sasta-car-bada-dhamaka-2025-08-09-15-38-07.jpg)
सस्ता कार — बड़ा धमाका! अब आप भूल जाएंगे पेट्रोल पंप का रास्ता! | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । मारुति सुजुकी अब भारत में हाइब्रिड कारों के गेम को पूरी तरह बदलने वाली है। कंपनी अपनी सबसे लोकप्रिय गाड़ियों को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे न सिर्फ पेट्रोल की बचत होगी, बल्कि इन कारों का माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा हो सकता है। यह खबर उन लाखों भारतीयों के लिए खुशखबरी है, जो बढ़ती पेट्रोल कीमतों से परेशान हैं। मारुति की यह नई टेक्नोलॉजी आम ग्राहकों की जेब पर बोझ कम करेगी और उन्हें शानदार परफॉर्मेंस भी देगी।
क्या आप भी अपनी गाड़ी में बार-बार पेट्रोल भरवाते-भरवाते थक चुके हैं? अगर हां, तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। कंपनी ने अब फैसला किया है कि वह अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस करेगी। यह कदम सिर्फ महंगे सेगमेंट की गाड़ियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह टेक्नोलॉजी मारुति की एंट्री-लेवल और मिड-सेगमेंट की कारों में भी मिलेगी।
यह हाइब्रिड सिस्टम मारुति खुद बना रही है। यह टोयोटा के हाइब्रिड सिस्टम से अलग और सस्ता होगा। इसका मतलब है कि हाइब्रिड टेक्नोलॉजी अब आम लोगों की पहुंच में होगी। कल्पना कीजिए, आपकी फेवरेट मारुति कार अब पेट्रोल पर कम और बैटरी पर ज्यादा चलेगी, जिससे आपका हर महीने का पेट्रोल का बिल काफी कम हो जाएगा।
सबसे पहले आएगी ये कार
मारुति की इस नई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को सबसे पहले मारुति फ्रॉन्क्स में देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि यह कार 2026 तक बाजार में आ जाएगी। इसके बाद, नई पीढ़ी की मारुति बलेनो में भी यह टेक्नोलॉजी दी जाएगी। नई बलेनो में सिर्फ हाइब्रिड इंजन ही नहीं, बल्कि डिजाइन और इंटीरियर में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
मारुति फ्रॉन्क्स: पहली कार जिसमें यह हाइब्रिड इंजन मिलेगा।
नई मारुति बलेनो: डिजाइन और इंजन में बड़े बदलाव के साथ आएगी।
नई कॉम्पैक्ट MPV: सुजुकी स्पेशिया पर आधारित यह नई MPV भी हाइब्रिड होगी।
स्विफ्ट और ब्रेजा भी होंगी हाइब्रिड
मारुति सिर्फ फ्रॉन्क्स और बलेनो तक ही नहीं रुक रही है। कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक स्विफ्ट और सब-कॉम्पैक्ट SUV ब्रेजा को भी हाइब्रिड अवतार में लाने की तैयारी में है।
नई जनरेशन स्विफ्ट: यह 2027 में हाइब्रिड वर्जन में लॉन्च होगी।
अगली पीढ़ी की ब्रेजा: 2029 में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होगी।
इन दोनों गाड़ियों में भी डिजाइन और इंटीरियर में काफी बदलाव किए जाएंगे। इन गाड़ियों में मिलने वाला यह स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन पेट्रोल इंजन के साथ मिलकर गजब का माइलेज देगा।
कैसे काम करेगी मारुति की नई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी?
मारुति जो नया हाइब्रिड सिस्टम बना रही है, वह सीरीज हाइब्रिड सेटअप पर काम करेगा। इसमें पेट्रोल इंजन का काम सिर्फ बिजली बनाना होगा, जो एक जनरेटर की तरह काम करेगा। यह बिजली सीधे इलेक्ट्रिक मोटर को देगी, जो कार के पहियों को घुमाएगी। यह सिस्टम काफी आसान है और टोयोटा वाले हाइब्रिड सिस्टम से सस्ता भी है। मारुति का कहना है कि यह नया हाइब्रिड सिस्टम Z12E तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा, जो फिलहाल स्विफ्ट में मिलता है।
माइलेज के मामले में रिकॉर्ड तोड़ेगी मारुति
सबसे बड़ा सवाल है कि इन हाइब्रिड कारों से कितना माइलेज मिलेगा? रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति की इन आने वाली हाइब्रिड कारों का माइलेज 35 किमी/लीटर से भी ज्यादा हो सकता है। यह माइलेज सुनकर किसी को भी यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है। यह माइलेज पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के इस दौर में ग्राहकों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा। अब आपको हर हफ्ते पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मारुति का यह कदम न सिर्फ ग्राहकों को फायदा देगा, बल्कि इससे कंपनी को भी बाजार में एक बड़ा कॉम्पिटिटिव एज मिलेगा। यह टेक्नोलॉजी भविष्य में पेट्रोल से चलने वाली कारों की जगह ले सकती है और भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक नई क्रांति ला सकती है।
Petrol Free Ride | Big Bang Car Deal | Fuel Price Killer