Advertisment

Google Drive में आया नया PDF Summary Card फीचर, जेमिनी की मदद से अब PDF पढ़ना होगा आसान

Google ने अपने AI मॉडल Gemini की मदद से Google Drive में PDF Summary Card फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर से यूजर्स को बड़ी-बड़ी PDF फाइल्स का सारांश कुछ कार्ड्स में आसानी से मिल जाएगा।

author-image
Suraj Kumar
PDF New Feture
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Google अपने AI मॉडलGemini को तेजी से अपनी सर्विसेज में इंटीग्रेट कर रहा है। स्मार्टफोन से लेकर डेस्कटॉप तक, कंपनी का फोकस यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने पर है। इसी कड़ी में Google Drive के लिए एक नया फीचर PDF Summary Card लॉन्च कर दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को बड़ी-बड़ी PDF फाइल्स का सारांश कुछ कार्ड्स में आसानी से मिल जाएगा, जिससे डॉक्युमेंट पढ़ना और समझना बेहद सरल हो जाएगा।

कब से हुआ रोल आउट?

Google ने इस नए फीचर को 12 जून से रोल आउट करना शुरू कर दिया है। हालांकि, सभी यूजर्स तक इसे पहुंचने में करीब 15 दिन का समय लग सकता है। यानी जून के अंत तक यह फीचर ज्यादातर यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

20 से ज्यादा भाषाओं में सपोर्ट

Google ने इस फीचर को 20 से अधिक भाषाओं में पेश किया है। इसमें अंग्रेज़ी के अलावा अरबी, चीनी, फ्रेंच, जापानी, रूसी, स्पेनिश और कई अन्य भाषाएं शामिल हैं। इसका मकसद अलग-अलग क्षेत्रों के यूजर्स को आसानी से कंटेंट समझने में मदद करना है।

किन यूजर्स को मिलेगा फायदा?

यह फीचर फिलहाल Google Workspace अकाउंट्स के लिए ही उपलब्ध है। इसमें Business Standard, Business Plus, Education Standard, Education Plus, Gemini Education, Gemini Education Premium, Google AI Pro और Google AI Ultra प्लान्स शामिल हैं। व्यक्तिगत (Personal) Google अकाउंट पर यह सुविधा नहीं मिलेगी।

कैसे करेगा काम?

Advertisment

PDF Summary Card फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। जब आप Google Drive में किसी PDF फाइल को खोलेंगे, तो स्क्रीन के दाईं ओर एक साइड पैनल में इसका सारांश दिखाई देगा। इस सारांश में फाइल की मुख्य बातें हाइलाइट्स के रूप में दी जाएंगी। अगर यूजर को और जानकारी चाहिए तो "अधिक दिखाएं" विकल्प पर क्लिक करके विस्तृत जानकारी भी देख सकते हैं।

Gemini के दूसरे फीचर्स भी जारी

बता दें कि हाल ही में Google ने Gemini ऐप के लिए Scheduled Action फीचर भी लॉन्च किया था। कंपनी का फोकस आने वाले समय में अपनी लगभग सभी सेवाओं में Gemini AI का विस्तार करने का है, जिससे यूजर्स का काम और आसान हो सके।

Advertisment
Advertisment