Advertisment

HONOR: 6600mAh बैटरी और 108MP कैमरा वाला धमाका! जानिए कब होगा लॉन्‍च ?

HONOR एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी कर रहा है। कंपनी का नया स्मार्टफोन HONOR X9c 5G भारत में 7 जुलाई को लॉन्च होगा और बिक्री 12 जुलाई से शुरू होगी।

author-image
Suraj Kumar
honor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। HONOR ब्रांड एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है। लंबे इंतजार के बाद कंपनी अपना नया स्मार्टफोन HONOR X9c 5G भारत में 7 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। यह फोन Amazon के जरिए उपलब्ध होगा और इसकी बिक्री 12 जुलाई से शुरू होगी। खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन 108MP के मेन AI कैमरा, दमदार 6600mAh बैटरी और प्रीमियम डिजाइन के साथ आएगा।

Advertisment

मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स 

HONOR X9c 5G में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 1.5K रेजोलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसमें 3840Hz PWM डिमिंग फीचर दिया गया है, जो आंखों पर कम असर डालता है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा OIS (Optical Image Stabilization) के साथ दिया गया है, जो फोटोग्राफी को और बेहतर बनाता है।

66W का फास्‍ट चाजर्स 

Advertisment

यह फोन Android 15 आधारित MagicOS 9.0 पर चलता है और इसकी बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन SGS सर्टिफाइड है और यह पानी, धूल और गिरने से भी सुरक्षित रहता है। इसका डिज़ाइन प्रीमियम मैट फिनिश वाला है और मोटाई महज 7.98mm है। यह स्मार्टफोन टाइटेनियम ब्लैक और जेड स्यान दो रंगों में आएगा।

HONOR की धमाकेदार वापसी 

HONOR की भारत में वापसी को लेकर काफी अटकलें थीं, खासकर जब ब्रांड को भारत में लीड कर रहे माधव सेठ ने इस्तीफा दिया। इसके बाद चर्चा शुरू हो गई थी कि HONOR ने भारत से अपना कारोबार समेट लिया है। हालांकि, ब्रांड पार्टनर सीपी खंडेलवाल ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं है और आने वाले समय में HONOR के कम से कम चार नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए जाएंगे। HONOR X9c 5G इस वापसी की पहली झलक है।

Advertisment
Advertisment