/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/semiconductor-chip-2025-07-20-15-14-25.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रीअश्विनी वैष्णव ने कहा है कि भारत में बनी पहली सेमीकंडक्टर चिप साल 2025 में लॉन्च की जाएगी। वह हैदराबाद में केशव मेमोरियल एजुकेशनल सोसायटी की 85वीं वर्षगांठ पर बोल रहे थे। मंत्री ने कहा कि भारत अब सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बनने की राह पर है। उन्होंने बताया कि देश के कई शहरों जैसे हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे, गुरुग्राम और चेन्नई में दुनिया की सबसे जटिल सेमीकंडक्टर चिप्स का डिजाइन तैयार किया जा रहा है।
भारत में ही बन रही हैं चिप्स
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत ने अब खुद सेमीकंडक्टर चिप्स बनाना शुरू कर दिया है। देश में 6 सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स को मंजूरी दी गई है और इन पर काम जारी है। उम्मीद है कि साल 2025 में पहली मेड इन इंडिया चिप बाजार में आ जाएगी। उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना India AI Mission का जिक्र करते हुए बताया कि इस मिशन के तहत अब तक लगभग 10 लाख लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। मिशन का मकसद है कि भारत AI टेक्नोलॉजी में भी दुनिया में आगे रहे। इसके लिए जरूरी संसाधन और डेटा आम जनता के लिए मुफ्त उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
2047 तक दुनिया की टॉप इकोनॉमी बनेगा भारत
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत 2047 तक दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा। उन्होंने बताया कि वैश्विक शक्ति संतुलन बदल रहा है, और अब एशिया की भूमिका पहले से ज्यादा अहम हो गई है। मंत्री के अनुसार, भारत अब तकनीक और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में एक नए युग में प्रवेश कर चुका है। मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप, AI प्रशिक्षण और ग्लोबल इकोनॉमी में भारत की भूमिका आने वाले वर्षों में और भी अहम हो जाएगी।