/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/smartphone-2025-07-26-16-42-55.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। iQOO ने अपनी नई Turbo सीरीज डिवाइस iQOO Z10 Turbo+ के लॉन्च की जानकारी दी है। कंपनी ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इसका आधिकारिक टीजर जारी किया है, जिससे पता चलता है कि यह फोन जल्द बाजार में दस्तक देगा। नए Z10 Turbo+ में MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर और 8,000mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी।
कब होगा लॉन्च ?
हालांकि इसकी लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन इसे Vivo के मॉडल नंबर V2507A के साथ हाल ही में Geekbench पर देखा गया था। बेंचमार्क टेस्ट में इस डिवाइस ने सिंगल-कोर में 2,196 और मल्टी-कोर में 8,907 का स्कोर हासिल किया। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि फोन Android 15, 16GB RAM और Dimensity 9400+ प्रोसेसर के साथ आएगा।
iQOO Z10 Turbo+ के फीचर
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, iQOO Z10 Turbo+ में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट होगा। इसके अलावा फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें Sony का 50MP LYT-600 मेन सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा हो सकता है।
गेमिंग होगी आसान
Z10 Turbo+ पहले से मौजूद Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro को सीरीज में जॉइन करेगा। गौरतलब है कि Z10 Turbo में Dimensity 8400 और Turbo Pro वेरिएंट में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर है। दोनों फोन IP65 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे ये डस्ट और स्प्लैश प्रूफ हैं। इसके साथ ही दोनों में बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए Q1 गेमिंग चिप भी शामिल है। iQOO Z10 Turbo+ को लेकर अभी और भी जानकारियों का इंतजार है, लेकिन इसकी स्पेसिफिकेशन्स इसे एक प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन बना रही हैं, जो खासतौर पर गेमिंग और पावर यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।