Advertisment

ब्‍लेज ड्रेगन के साथ LAVA की भारतीय मार्केट दस्‍तक, 10 हजार से कम रहेगी कीमत

भारतीय टेक कंपनी लावा अपना नया स्मार्टफोन Blaze Dragon भारत में 25 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट के साथ आएगा और 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।

author-image
Suraj Kumar
lava smartphone
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।भारतीय टेक कम्‍पनी लावा जल्‍द ही बाजार अपना नया फोन लॉन्‍च करने जा रही है। कंपनी इसे ब्‍लेज ड्रेगन के नाम से  पेश करेगी। लावा का यह नया फोन भारत में 25 जुलाई को लॉन्‍च होगा। इस फोन की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इस डिवाइस की चिपसेट के बारे में खुलासा किया है। यह शानदार फोन 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करेगा। आइए जान लेते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में। 

Lava Blaze Dragon फोन के फीचर्स 

लावा के नए स्मार्टफोन Blaze Dragon में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया जा सकता है, जो इन दिनों कई बजट 5G फोन्स में देखने को मिल रहा है। इससे यह साफ हो जाता है कि यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। कंपनी ने फोन को टीज करते हुए इसकी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें डिवाइस के नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिखाई दे रहे हैं।

Advertisment

डुअल रियर कैमरा और दमदार बैटरी

लावा ब्लेज ड्रैगन के लीक रेंडर्स से पता चलता है कि यह फोन गोल्डन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें AI-बेस्ड 50MP प्राइमरी सेंसर शामिल है। कैमरा सेटअप के पास बुलेट शेप LED फ्लैश भी दी गई है। इसके अलावा फोन में 5,000mAh बैटरी हो सकती है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Lava Blaze Dragon की भारत में कीमत 

Advertisment

टिप्सटर के मुताबिक, लावा ब्लेज ड्रैगन की भारत में कीमत ₹10,000 से कम हो सकती है। यह फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में भी नजर आ रहा है। डिवाइस को 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और यह Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Advertisment
Advertisment