Advertisment

Mahindra ने पेश किए चार नए SUV कॉन्सेप्ट, लॉन्च किया NU_IQ प्लेटफॉर्म

महिंद्रा ने मुंबई के Freedom NU इवेंट में अपनी नई SUV रणनीति पेश की। कंपनी ने Vision.S, Vision.T, Vision.SXT और Vision.X कॉन्सेप्ट मॉडल्स के साथ NU_IQ प्लेटफॉर्म का अनावरण किया। जानें पूरी डिटेल।

author-image
Dhiraj Dhillon
Mahindra revealed its new SUV strategy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मुंबई में आयोजित Freedom NU इवेंट के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई SUV रणनीति का खुलासा करते हुए चार दमदार कॉन्सेप्ट मॉडल्स पेश किए। कंपनी ने इस मंच पर Vision.S, Vision.T, Vision.SXT और Vision.X कॉन्सेप्ट्स के साथ अपना बिल्कुल नया NU_IQ प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया। महिंद्रा का कहना है कि यह प्लेटफॉर्म न केवल भारतीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कंपनी की पकड़ मजबूत करेगा।

Mahindra NU_IQ प्लेटफॉर्म की खासियतें

  • पूरी तरह मॉड्यूलर और मल्टी-एनर्जी बेस्ड
  • सपोर्ट करेगा पेट्रोल, डीज़ल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन
  • उपलब्ध रहेगा FWD, AWD, LHD और RHD कॉन्फ़िग्रेशन
  • मोनोकोक आर्किटेक्चर पर आधारित – हल्का लेकिन मजबूत
  • मिलेगा फ्लैट-फ्लोर डिजाइन, ज्यादा बूट स्पेस और कमांडिंग सीटिंग पोजिशन
  • शामिल होगा नया NU_UX डिजिटल आर्किटेक्चर, sci-fi फिल्मों जैसा डिजिटल अनुभव देने के लिए

नई HEARTCORE डिजाइन फिलॉसफी

ये सभी SUV कॉन्सेप्ट्स महिंद्रा की नई HEARTCORE डिजाइन फिलॉसफी पर आधारित हैं, जिसे "Opposites Attract" थीम पर तैयार किया गया है। इनका विकास Mahindra India Design Studio (MIDS), मुंबई और Mahindra Advanced Design Europe (MADE), यूके ने मिलकर किया है।

चारों कॉन्सेप्ट मॉडल्स की डिटेल

1. Vision.T

  • 2023 के Thar.e कॉन्सेप्ट से प्रेरित
  • दमदार और बॉक्सी डिजाइन
  • भविष्य के इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडर की झलक
Advertisment

2. Vision.S

  • बॉक्सी और रग्ड लुक
  • बोनट पर परफॉर्मेंस एयर इंटेक्स
  • ज्यादा मस्कुलर अपील

3. Vision.SXT

  • पावरफुल और मस्कुलर डिजाइन
  • क्लैमशेल हुड, चौड़े आर्च और एक्सपोज्ड बोनट हिंज
  • मजबूती और प्रीमियम लुक का मिश्रण

4. Vision.X

  • शहरी परिवारों के लिए डिजाइन
  • कॉम्पैक्ट और सिटी-फ्रेंडली SUV
  • माना जा रहा है कि यह XUV 3XO का हाइब्रिड/इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है

महिंद्रा की भविष्य की रणनीति

  • महिंद्रा का कहना है कि ये कॉन्सेप्ट मॉडल्स कंपनी की वैश्विक रणनीति का हिस्सा हैं।
  • R. वेलुसामी (प्रेसिडेंट-ऑटोमोटिव बिजनेस) – “यह प्लेटफॉर्म वैश्विक SUV रणनीति का ब्लूप्रिंट है।”
  • प्रतीप बोस (चीफ डिज़ाइन एंड क्रिएटिव ऑफिसर) – “ये HEARTCORE डिजाइन फिलॉसफी का नया अध्याय हैं।”
  • नलिनीकांत गोलगुंटा (CEO – ऑटोमोटिव डिविजन) – “महिंद्रा अब भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में नए सेगमेंट्स में कदम रखेगी।”
Advertisment

कब आएंगी नई SUVs?

महिंद्रा ने साफ किया है कि इन SUVs का प्रोडक्शन 2027 से शुरू होगा। इनमें से कुछ मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च होंगे जबकि बाकी इंटरनेशनल मार्केट के लिए होंगे। महिंद्रा का लक्ष्य है कि ये कॉन्सेप्ट SUV रग्डनेस और सोफिस्टिकेशन, प्रीमियम अपील और वर्सेटिलिटी का बेहतरीन संतुलन पेश करें और ग्राहकों को बिना किसी समझौते के शानदार अनुभव दें। automobile | Mahindra SUV | New Launch

New Launch Mahindra SUV automobile
Advertisment
Advertisment