/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/MPgEet1SqvuMN3CaClfC.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। स्मार्ट टेक्नोलॉजी अब सिर्फ फोन या घड़ी तक सीमित नहीं रही, बल्कि अब चश्मे की दुनिया भी हाईटेक हो चुकी है। टेक दिग्गज Meta ने भारत में अपने एडवांस्ड Ray-Ban Smart Glasses लॉन्च कर दिए हैं। मेटा वही कंपनी है जो फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स की मालिक है। यह स्मार्टग्लास बिना हाथ लगाए इस्तेमाल किए जा सकते हैं और इसमें वॉइस कमांड, फोटोग्राफी, वीडियो रिकॉर्डिंग और कॉलिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।
बिना हाथ लगाए करें स्मार्ट काम
Meta Ray-Ban स्मार्टग्लास में यूजर्स को बिल्ट-इन स्पीकर्स मिलते हैं, जिससे यह म्यूजिक सुनने, कॉल करने और पॉडकास्ट चलाने जैसे कामों में भी मददगार है। चश्मा पहनते ही आप वॉइस कमांड के जरिए अपने फोन से जुड़े तमाम फंक्शन कंट्रोल कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि आप हाथ लगाए बिना ही तस्वीरें खींच सकते हैं और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
दमदार कैमरा और पावरफुल चिपसेट
फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो फोटो के साथ-साथ HD वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। स्मार्टग्लास को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन AR1 Gen1 चिपसेट से पावर दिया गया है, जिससे यह मल्टीटास्किंग और एआई आधारित कमांड्स को आसानी से प्रोसेस कर सकता है।
कीमत
Meta Ray-Ban स्मार्टग्लास की कीमत 29,900 रुपये से शुरू होकर 35,700 तक जाती है। यह कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें शाइनी ब्लैक और मैट ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन शामिल हैं। ग्राहक इन स्मार्टग्लासेज को Ray-Ban.com से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इनका रोलआउट 19 मई से भारत के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगा।
अमेरिका से भारत तक का सफर
Meta ने सबसे पहले इन स्मार्टग्लासेज को 2023 में अमेरिका में पेश किया था। तब से लेकर अब तक इन डिवाइसेज को काफी टेस्ट किया गया और अब इन्हें भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। मेटा ने इस बार स्मार्टग्लास में एआई की क्षमताओं को भी जोड़ा है, जिससे यह और भी ज्यादा यूजर फ्रेंडली और स्मार्ट बन गए हैं।