/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/ceo-sam-altman-2025-08-23-18-07-40.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने भारत में अपने पहले दफ्तर की शुरुआत करने की घोषणा कर दी है। कंपनी का यह पहला भारतीय दफ्तर नई दिल्ली में खुलेगा और साल 2025 के अंत तक तैयार हो जाएगा। बता दें कि भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का चलन बढ़ने से कंपनी काफी उत्साहित है और इसी बढ़ते चलन के चलते कंपनी ने भारत में अपना पहला कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है।
we are opening our first office in india later this year! and i'm looking forward to visiting next month.
— Sam Altman (@sama) August 22, 2025
ai adoption in india has been amazing to watch--chatgpt users grew 4x in the past year--and we are excited to invest much more in india!
सैम ऑल्टमैन का बड़ा ऐलान
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा है- हम इस साल के अंत में भारत में अपना पहला कार्यालय खोल रहे हैं। इतना ही नहीं सैम ऑल्ममैन ने यह भी लिखा है कि वे मैं अगले महीने भारत आने के लिए उत्सुक हैं। ऑल्टमैन ने आगे कहा कि भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर तेजी से अपनाने की प्रक्रिया देखी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल की तुलना में भारत में ChatGPT के यूजर्स की संख्या चार गुना बढ़ी है।
भारत में बढ़ रहा AI का क्रेज
- भारत OpenAI के लिए सबसे जी से बढ़ते बाजारों में शामिल है।
- पिछले एक साल में ChatGPT के भारतीय यूजर्स में कई गुना बढ़ोतरी हुई है।
- OpenAI अब भारत में निवेश बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।
Black Moon 2025 OpenAI India Office