/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/realme-15t-2025-08-29-15-34-19.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। रियलमी के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Realme 15T लॉन्च करने जा रही है। 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे यह फोन ऑफिशियल लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का डिजाइन Apple के डिजाइन से प्रेरित है और इसमें स्टाइल व परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। Realme 15T को खासतौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो स्मार्टफोन में लुक और दमदार फीचर्स दोनों चाहते हैं। कंपनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी।
#LooksGreat from every angle.
— realme (@realmeIndia) August 29, 2025
The #realme15T doesn’t just turn heads. With stunning colors, Dual 50MP AI Cameras, and a 7000mAh Titan Battery, it feels as good as it looks.
Launching on 2nd September at 12 PM.#realme15Series
Know more:https://t.co/TxfpVVXRV6… pic.twitter.com/wzO2toubZJ
स्पेसिफिकेशन
फोन को तीन खूबसूरत रंगों सिल्क ब्लू, सूट टाइटेनियम और फ्लोइंग सिल्वर में पेश किया जाएगा। इसके पीछे स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें तीन कटआउट्स होंगे। फोन में फ्लैट फ्रेम, 7.79mm की मोटाई और सिर्फ 181 ग्राम वजन होगा, जिससे यह काफी स्लीम और हल्का रहेगा। फोन में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए आगे भी 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो लंबे समय तक चलने का वादा करती है। फोन में सामने की तरफ 6.57 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4000 निट्स तक होगी। इस फोन में MediaTek Dimensity 6400 MAX चिपसेट मिलेगा, जो स्मूद परफॉर्मेंस देने का वादा करता है। इस फोन का लुक आईफोन की तरह नजर आता है, जो यूजर्स को अट्रैक्ट करेगा। अब देखना यह होगा कि यह फोन फीचर्स और कीमत के मामले में बाजार में कितना धमाल मचाता है।