/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/rJHSx3iXnKNkfRnkwoW2.jpg)
एक बार फिर से एक्स और ओपन एआई के जुबानी जंग छिड गई है। एक्स के मालिक मस्क ने ओपन के सीईओ को चैटजीपीटी खरीदने का ऑफर दिया है। मस्क ने OpenAI को 97.4 बिलियन डॉलर (करीब 100 अरब डॉलर) में खरीदने का ऑफर दिया, जिसे ऑल्टमैन ने ठुकरा दिया। इसके बाद उन्होंने उल्टा मस्क की कंपनी Twitter (X) को 9.74 बिलियन डॉलर में खरीदने का ऑफर दे दिया है। इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब OpenAI ने Stargate नाम की 500 बिलियन डॉलर की एआई प्रोजेक्ट की घोषणा की, जिसे मस्क ने "गैर-व्यावहारिक" बताते हुए इसकी आलोचना की ।
no thank you but we will buy twitter for $9.74 billion if you want
— Sam Altman (@sama) February 10, 2025
क्या है विवाद की वजह
Elon Musk और Sam Altman ने मिलकर 2015 में OpenAI की स्थापना की थी।, लेकिन 2018 में मस्क इस कंपनी से अलग हो गए थे। मस्क का दावा है कि OpenAI को गैर-लाभकारी संगठन (Non-Profit Organization) के रूप में शुरू किया गया था, लेकिन अब यह व्यावसायिक लाभ (Profit-Making) की तरफ बढ़ रहा है। मस्क ने OpenAI के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि कंपनी अब पूरी तरह से एक प्रॉफिटिबल एआई बिजनेस मॉडल की ओर बढ़ गई है और इसका नियंत्रण Microsoft जैसी बड़ी कंपनियों के हाथों में चला गया है।
क्या छिडेगी तकनीकी जंग ?
Elon Musk और Sam Altman के बीच यह लड़ाई सिर्फ OpenAI और X तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भविष्य की एआई टेक्नोलॉजी के नियंत्रण की लड़ाई (Future of AI War) भी है। अगर मस्क OpenAI खरीदने में सफल होते हैं, तो AI इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, वहीं, अगर Altman और OpenAI स्वतंत्र रहते हैं, तो Microsoft और अन्य निवेशक AI टेक्नोलॉजी में भारी निवेश जारी रखेंगे। अब देखना यह है कि क्या मस्क का यह प्रस्ताव मंजूर होगा या यह सिर्फ एक और विवाद बनकर रह जाएगा ?