/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/sumsang-galaxy-s26-2025-07-06-17-58-45.jpg)
Samsung आने वाले दिनों में अपने फोल्डेबल डिवाइसेज के साथ-साथ Galaxy S26 Ultra से भी पर्दा उठाने वाला है। लेकिन उससे पहले ही इस फ्लैगशिप फोन को लेकर कुछ जबरदस्त जानकारियां सामने आई हैं, जो इसकी खासियतों का इशारा करती हैं। एक विश्वसनीय टिप्सटर PandaFlashPro ने X (पूर्व में ट्विटर) पर इस फोन से जुड़ी कई अहम डिटेल्स साझा की हैं।
फोन में मिलेगा ये बदलाव
जानकारी के मुताबिक, S26 Ultra में 6.9 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जो S25 Ultra जैसी ही होगी। हालांकि इसके बेजल्स पहले से पतले होंगे। पहले चर्चा थी कि Samsung इस बार S Pen से डिजिटाइजर को हटा सकता है, लेकिन टेस्टिंग में अच्छे नतीजे न मिलने के कारण कंपनी ने इस बदलाव को टाल दिया है। डिजाइन की बात करें तो S26 Ultra अपने पिछले मॉडल जैसा ही दिखेगा, लेकिन इस बार कैमरा रिंग हटाई जा सकती है, जो S25 Ultra में विवाद का विषय रही थी।
कैमरा बनाता है इस फोन को खास
कैमरे में सबसे बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। फोन में 200MP का ISOCELL HP2 मेन सेंसर होगा, जिसे नया लेंस मिलेगा। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP पेरिस्कोप कैमरा मिलेगा, जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम देगा। खास बात यह है कि पहले 10MP का 3x टेलीफोटो कैमरा अब 12MP का हो सकता है। साथ ही एक नया लेजर ऑटोफोकस सेंसर भी शामिल होगा, जो फोकस को और तेज़ बनाएगा। फोटो प्रोसेसिंग को बेहतर बनाने के लिए फोन में अगली जेनरेशन का ProVisual Engine दिया जाएगा।
स्नैपड्रेगन प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 2 चिपसेट मिलेगा, जो TSMC की 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। यह चिप खास Galaxy वर्जन में ओवरक्लॉक की जा सकती है। बेहतर परफॉर्मेंस और हीट मैनेजमेंट के लिए 1.2 गुना बड़ा वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा, जिससे फोन लंबे समय तक स्मूद परफॉर्म करेगा।
Samsung इस बार S26 Ultra के सभी वेरिएंट्स में 16GB RAM दे सकता है। चाहे आप 256GB, 512GB या फिर 1TB स्टोरेज वाला वर्जन लें, हर मॉडल में आपको हाई परफॉर्मेंस के लिए भरपूर रैम मिलेगी। यानी अब इस फ्लैगशिप फोन में परफॉर्मेंस और कैमरा के साथ कोई समझौता नहीं होगा।