Advertisment

Monsoon सीजन में भींगने से बचाएगा फोन का ये फीचर, ऐसे करें इस्‍तेमाल

आज हम आपको कुछ ऐसी फोन सेटिंग्स और ऐप्लिकेशन्स के बारे में बताएंगे जिनसे आपको आंधी, तूफान और बारिश की सटीक जानकारी मिल पाएगी। इनकी मदद से आप अचानक बारिश मे भीगने और सड़कों पर फंसने से बच सकेंगे।

author-image
Suraj Kumar
monsoon alert in phone
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। भारत में मानसून ने दस्‍तक दे दी है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मानसून 24 मई को केरल पहुंच गया है। 16 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब मानसून इतनी जल्‍दी आया हो। अब इसके बाद आप जल्द दूसरे राज्यों में भी बारिशों के दौर की उम्मीद कर सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में तो पिछल कई दिनों से आंधी-तूफान आ रहे हैं। साथ ही इन आधी-तूफानों में कई लोगों के हताहत होने की खबरे भी देखने को मिली हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी फोन सेटिंग्स और ऐप्लिकेशन्स के बारे में बताएंगे जिनसे आपको आंधी, तूफान और बारिश की सटीक जानकारी मिल पाएगी। इनकी मदद से आप अचानक बारिश मे भीगने और सड़कों पर फंसने से बच सकेंगे।

Advertisment

फोन की लोकेशन को रखें ऑन 

अगर आप मौसम से जुड़ी समय पर सटीक जानकारी चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने फोन की लोकेशन सर्विस ऑन करें। कई लोग प्राइवेसी के चलते इसे बंद रखते हैं, लेकिन बारिश और तूफानों जैसे बदलते मौसम में यह सेटिंग बेहद जरूरी हो जाती है। लोकेशन ऑन रहने से आपके फोन की इनबिल्ट वेदर ऐप आपको आपके एरिया के अनुसार सही समय पर अलर्ट भेज सकती है, जिससे आप अपनी यात्रा या रोजमर्रा के कामों की योजना मौसम के मुताबिक बदल सकते हैं।

फोन का इनबिल्‍ट एप 

Advertisment

हर स्मार्टफोन चाहे वह Android हो या iOS, एक इनबिल्ट मौसम ऐप के साथ आता है। यह ऐप न सिर्फ आज के मौसम की जानकारी देती है, बल्कि अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान भी दिखाती है। अगर आप इसके नोटिफिकेशन ऑन कर लें, तो अचानक होने वाली बारिश, आंधी या तापमान में तेजी से होने वाले बदलावों के लिए भी पहले से सतर्क हो सकते हैं।

सरकारी मौसम एप का करें इस्‍तेमाल 

इसके साथ ही, आप भारत सरकार के भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा बनाई गई ‘मौसम ऐप’ को भी इंस्टॉल कर सकते हैं। यह ऐप रियलटाइम में तापमान, आर्द्रता, हवा की गति और वर्षा की स्थिति जैसी अहम जानकारियां देती है। साथ ही, यह ऐप भारी बारिश, लू, तूफान या ओलावृष्टि की चेतावनी भी समय पर भेजती है, जिससे आप किसी भी आपदा से पहले सावधानी बरत सकें। IMD का रडार आधारित अलर्ट सिस्टम इसे और भी विश्वसनीय बनाता है।

Advertisment

इसलिए, अगर आप मौसम के बदलते मिजाज से बचना चाहते हैं, तो अपने फोन में यह तीन उपाय जरूर अपनाएं—लोकेशन सर्विस ऑन करें, इनबिल्ट वेदर ऐप का उपयोग करें और 'मौसम ऐप' डाउनलोड करें।

Advertisment
Advertisment