Advertisment

6500 MAH बैटरी वाला Vivo T4 Pro 5G स्‍मार्टफोन देश में इस दिन होगा लॉन्‍च

Vivo T4 Pro 5G भारत में 26 अगस्त को लॉन्च होगा, जिसकी कीमत 25,000 से 30,000 रुपये के बीच होगी। फोन में क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट, 6,500mAh बैटरी और 50MP Sony IMX882 टेलीफोटो कैमरा मिलेगा।

author-image
Suraj Kumar
vivo T4 Smartphone
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।Vivo का नया फोन वीवो T4 Pro 5G इस महीने के आखिर तक भारत में लॉन्‍च हो सकता है। स्‍मार्टफोन कंपनी ने इस हैंडसेट का डिजाइन भी शेयर किया है। इस फोन के स्‍पेसीफिकेशन जैसे डिस्प्ले, कैमरा, चिपसेट और बैटरी डिटेल्स भी सामने आई हैं। इसमें यूजर्स को क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट देखने को मिलेगा। फोन फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्‍ध रहेगा। Pro वेरिएंट भारत में मौजूदा Vivo T4 5G सीरीज में शामिल होगा। 

Vivo T4 Pro 5G स्मार्टफोन: 8GB रैम, 5700mAh बैटरी और धमाकेदार फीचर्स के साथ  लॉन्च होगा

देश में इन दिन लॉन्‍च होगा वीवो का नया स्‍मार्टफोन 

कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी करके पुष्टि की है कि Vivo T4 Pro 5G भारत में 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इसकी कीमत 25,000 से 30,000 रुपये के बीच रहने की संभावना है। फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है, जो फोन की ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्धता को दर्शाती है। प्रमोशनल पोस्टर में Vivo T4 Pro 5G को ब्लू और गोल्डन रंगों में दिखाया गया है।

Vivo T4 5G | 200MP Camera, 7000mAh Battery | Vivo T4 5G News | Vivo T4  Launch Date - YouTube

Advertisment

प्रेस रिलीज में कंपनी ने बताया कि Vivo T4 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 टेलीफोटो कैमरा होगा, जो 3X जूम सपोर्ट के साथ आएगा। फोन के बैक पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर वर्टिकल शेप में पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल मौजूद है। इसमें दो कैमरे कैमरा आइलैंड में हैं, जबकि तीसरा कैमरा और रिंग-लाइक ऑरा लाइट फीचर इसके बगल में स्थित है।

Vivo T4 Pro 5G फोन के फीचर्स 

Vivo T4 Pro 5G में क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसकी मोटाई 7.53mm है। इस फोन में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट और 6,500mAh की बैटरी शामिल होगी। प्रमोशनल इमेज से यह भी पता चलता है कि फोन AI-आधारित इमेजिंग और प्रोडक्टिविटी टूल्स के साथ आएगा।

यह मॉडल Vivo T3 Pro का अपग्रेड वर्जन होगा। Vivo T3 Pro में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट, 5,500mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 6.77 इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले था। Vivo T3 Pro को 24,999 रुपये और 26,999 रुपये की कीमत में 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था।

Advertisment
Advertisment