/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/vivo-smartphone-2025-07-14-16-50-51.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।Vivo X Fold 5: वीवो ने फोल्डेबल स्मार्टफोन की रेस में नया कदम रखते हुए अपना नया Vivo X Fold 5 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन स्लिम डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आता है, जो इसे Samsung के हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy Fold 7 के मजबूत प्रतिद्वंद्वी बनाता है। इस फोल्डेबल फोन के साथ कंपनी ने एक कॉम्पैक्ट X200 FE मॉडल भी पेश किया है।
डिस्प्ले और डिजाइन
Vivo X Fold 5 में दो AMOLED डिस्प्ले मिलते हैं—एक 6.53 इंच की कवर स्क्रीन और दूसरी 8.03 इंच की इनर स्क्रीन। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आते हैं। फोल्ड करने पर फोन की मोटाई सिर्फ 9.2 मिमी रह जाती है, जबकि खोलने पर यह मात्र 4.3 मिमी मोटा होता है, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाता है।
परफॉर्मेंस और बैटरी
इस डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जो 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। पावर के लिए इसमें बड़ी 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह पावरफुल बैटरी और प्रोसेसर इस फोल्डेबल फोन को हाई-परफॉर्मेंस यूजर्स के लिए उपयुक्त बनाते हैं।
कैमरा सेटअप
फोन में Zeiss ब्रांडिंग के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है और यह 100x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। फ्रंट में दो 20MP सेल्फी कैमरा मौजूद हैं—एक कवर स्क्रीन पर और एक इनर डिस्प्ले के लिए। इसके साथ, AI आधारित फीचर्स जैसे AI Erase, Gemini Assistant और एक नया Shortcut बटन भी मिलते हैं।
कीमत और मुकाबला
Vivo X Fold 5 की कीमत भारत में ₹1,49,999 रखी गई है, जो इसे Samsung Galaxy Fold 7 (₹1,74,999) की तुलना में किफायती विकल्प बनाता है। Vivo X Fold 5 उन यूजर्स के लिए है जो प्रीमियम डिजाइन के साथ-साथ पावरफुल फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी की तलाश में हैं।