Advertisment

Voice Only Recharge Plan :Jio के नए प्लान में 210 रुपये तक की छूट

कुछ समय पहले ही एयरटेल ने अपने वॉइस प्‍लान और एसएमएस प्‍लान की कीमत को कम किया था। भारत में लगातार यूजर इस बात की शिकायत कर रहे थे कि प्‍लान की कीमत को कम किया जाना चाहिए

author-image
Suraj Kumar
जिओ ने अपने नए प्‍लान को लाॅन्‍च किया है।

जिओ ने अपने नए प्‍लान को लाॅन्‍च किया है।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन नेटवर्क।

जिओ ने अपना नया प्‍लान लॉन्‍च कर दिया है। इसके अंतगर्त केवल वॉइस कॉल और एसएमएस को शामिल किया गया है। साथ ही इसकी कीमत भी पहले से कम कर दी गई है। जिओ ने ये फैसला एयरटेल के बाद लिया है। कुछ समय पहले ही एयरटेल ने अपने वॉइस प्‍लान और एसएमएस प्‍लान की कीमत को कम किया था। भारत में लगातार यूजर इस बात की शिकायत कर रहे थे कि प्‍लान की कीमत को कम किया जाना चाहिए। यूजर के हितों को ध्‍यान में रखते हुए ट्राई ने इस बात की घोषणा की थी कि टेलीकाम कंपनियों को अपने प्‍लान की दर कम करनी चाहिए। इसके बाद ही  Airtel, Jio  और VI  जैसी कंपनियों ने अपने- अपने प्‍लान की दर में कमी की है।

तमाम टेलीकॉम कंपनियों ने एसएमएस और वॉइस प्‍लान को लॉन्‍च किया है, जिससे यूजर को आर्थिक रूप नुकसान नहीं होगा, क्‍योंकि बहुत से ऐसे यूजर हैं जो सिर्फ डेटा का इस्‍तेमाल नहीं करते हैं। यूजर के पास कोई आप्‍शन नहीं होने के कारण उनको भुगतान करना पड़़ता था।  

यह भी देखे: और भी सस्ता होगा Airtel-VI का प्‍लान, TRAI का आदेश

जिओ का 1748 रुपये वाला प्‍लान 

जिओ ने शुरुआत में 1958 रुपये का प्‍लान लॉन्‍च किया था। जिसमें यूजर को पूरे साल के लिए कॉलिंग और 3600 मैसेज करने की सुविधा दी जाती थी। लेकिन ट्राई के आदेश और यूजर की असहमति के कारण जिओ ने अपना 1748 रुपये का कर दिया है हालांकि जिओ ने अपने प्‍लान की वैलेडिटी कम रखी है। इसने अपने प्‍लान के दिन घटाकर 336 दिन कर दिया है। लेकिन इसमें भी 3600 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। 

448 रुपये वाला प्‍लान कीमत भी कम हुई

इसके अलावा जिओ ने अपने नए प्‍लान की कीमत भी कम कर दी है। इसने अपने नए प्‍लान की कीमत की रेट को घटाकर 458 से 448 रुपये कर दिया है। इस प्‍लान में वॉइस कॉल  के साथ 1000 एसएमएस की सुविधा दी जा जाएगी।

एयरटेल ने भी किया बदलाव

Advertisment

इसी बीच, एयरटेल ने वॉइस और एसएमएस ओनली प्‍लान की कीमतों में बदलाव किया है। एयरटेल ने 84 दिन के प्‍लान की कीमत 499 से घटाकर 469 रुपये कर दी है। 1959 रुपये वाले प्‍लान की कीमत घटाकर 1849 कर दी है। 

यह भी देखे: IPhone 17 Pro Max : क्‍यों है चर्चा में ? कब होगा लॉन्‍च? , क्‍या है फीचर? मिल गई जानकारी ....

Advertisment
Advertisment