Advertisment

8वां वेतन आयोग:  क्या डीए और हाउस अलाउंस बंद हो जाएगा? जानें इस पर सरकार ने क्या कहा?

सरकार ने सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों के बीच एक ऑफिशियल सफाई भी जारी की है, जिनमें कहा जा रहा था कि 8वें पे कमीशन के लागू होने के बाद हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए), डियरनेस अलाउंस (डीए), और दूसरे फायदे बंद कर दिए जाएंगे।

author-image
Mukesh Pandit
pay commossion

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर यह है कि केंद्र ने हाल ही में 8वें पे कमीशन को बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। इसके लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस को मंजूरी दे दी गई है। यह फैसला इसलिए अहम है, क्योंकि इससे कर्मचारियों में 8वें पे कमीशन को लागू करने को लेकर उम्मीद जगी है।

डीए बंद करने की बातें सिर्फ अफवाह

विशेष बात यह है कि सरकार ने सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों के बीच एक ऑफिशियल सफाई भी जारी की है, जिनमें कहा जा रहा था कि 8वें पे कमीशन के लागू होने के बाद हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए), डियरनेस अलाउंस (डीए), और दूसरे फायदे बंद कर दिए जाएंगे। इसे लेकर देशभर में कर्मचारियों में गहरी चिंताएं थी। सरकार के साफ कर देने के बाद इसे तरह की अफवाहों पर विराम लग सकेगा।

जारी रहेगा डीए और दूसरे अलाउंस

वित्त मंत्रालय ने इन सभी अफवाहों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है और जोर देकर कहा है कि ऐसा कोई प्लान नहीं है। इसका अर्थ है कि 8वें पे कमीशन के लागू होने के बाद भी डीए और दूसरे अलाउंस जारी रहेंगे।

18 महीने में आ सकती है कमीशन की रिपोर्ट

बता दें कि 8वें पे कमीशन की फाइनल रिपोर्ट लगभग 18 महीने में आने की उम्मीद है। इस बीच, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 7वें पे कमीशन के नियमों के हिसाब से रेगुलर बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्ता (डीए) मिलता रहेगा। इस रिपोर्ट को लेकर केंद्रीय़ कर्मचारी काफी आशावान है  : 8th pay commission | 7th pay commission vs 8th pay commission | AI governance | bjp government | Central Govt Employees

Advertisment

bjp government 8th pay commission 7th pay commission vs 8th pay commission AI governance Central Govt Employees
Advertisment
Advertisment