/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/saurabh-bhardwaj-2025-08-26-09-24-17.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख एवं पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर उनके आवास पर छापे की कारवाई की। छापे की यह कार्रवाई अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़ी बताया जाती है। कहा जा रहा है कि यह घोटाला करीब 5,590 करोड़ का है।
घोटाला करीब 5,590 करोड़ का
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार, वर्ष 2018-19 में दिल्ली सरकार ने 24 अस्पतालों के निर्माण के लिए 5,590 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी थी। 6 महीने में आईसीयू अस्पताल बनना था, लेकिन 3 साल बाद भी काम अधूरा रहा। इसमें उन पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन इस मामले में जांच के दायरे में हैं। इसको लेकर ईडी ने अपनी ECIR दर्ज की थी।
भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर जांच
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जून में एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक शाखा) को इजाजत दी थी कि वो कथित अस्पताल प्रोजेक्ट घोटाले की जांच करे। यह घोटाले अस्पताल प्रोजेक्ट में देरी से जुड़ा है। यह जांच दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत की जा रही है।
यह जांच भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की उस शिकायत के बाद शुरू हुई है, जो उन्होंने पिछले साल अगस्त में की थी। गुप्ता ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार हुआ है और इसमें उस समय के मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन भी शामिल थे। ED | Aam Aadmi Party News | Saurabh Bhardwaj raid | BJP Delhi government