/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/23/qGNEb2fNy5cdaagpeBX6.jpg)
BJP MLA Nand Kishor Gurjar and his supporters during an altercation with the police in Ghaziabad Photograph: (File)
अपने विवादित बयानों के कारण लगातार सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंद किशोर गुर्जर को पार्टी ने 'कारण बताओ नोटिस' जारी कर सरकार की आलोचना के लिए जवाब मांगा है और पूछा है कि उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई क्यों नहीं की जाए। भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि नोटिस में गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर से पिछले कुछ समय से उनके द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना और पार्टी हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी की ओर से यह नोटिस दिया गया है।
सात दिन के भीतर मांगा स्पष्टीकरण
नोटिस में कहा गया है, "पिछले कुछ समय से आपके द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना की जा रही है एवं आपके वक्तव्यों तथा कृत्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंच रहा है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार आपको सूचित किया जाता है कि इस पत्र की प्राप्ति के सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण दें, कि क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाए।"
कलश यात्रा में हुआ था हंगामा
उल्लेखनीय है कि नंदकिशोर गुर्जर द्वारा आयोजित राम कथा से पहले निकाली जा रही कलश यात्रा में हंगामा हो गया था। यात्रा से जुड़ा विवाद शुरू होने के बाद विधायक और लोनी पुलिस आमने-सामने आ गए। पुलिस और यात्रा निकाल रहे लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस प्रशासन ने इस यात्रा को बिना अनुमति के निकाले जाने की बात कहते हुए रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस और विधायक समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की में विधायक के कपड़े फट गए। इसके बाद विधायक के कई बयान सरकार के अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। पार्टी ने उन्हीं बयानों का संज्ञान लिया है।