/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/air-india-plane-2025-09-11-06-26-22.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। एयर इंडिया एवं दूसरी अन्य विमान सेवाओं में तकनीकी गड़बड़ी से यात्रियों को परेशानी होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार शाम को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर ऐसा ही हुआ, जब सिंगापुर जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान में सवार 200 से ज्यादा यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे पर मुश्किलों का सामना करना पड़ा। विमान की एयर कंडीशनिंग सिस्टम खराब होने के कारणतकरीबन दो घंटे तक विमान में बैठे रहने के बाद सभी यात्रियों को उतार दिया गया।
सिंगापुर के लिए भरनी थी उड़ान
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पिक्चरें पोस्ट की हैं, जिसमें दिखाई दे रहा है कि यात्री विमान से धीरे धीरे उतारे जा रहे हैं। इस फ्लाइट में पीटीआई पत्रकार भी सवार था। दरअसल, बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित होने वाली उड़ान संख्या AI2380 को रात लगभग 11 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई। विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम और बिजली की आपूर्ति खराब थी।
STORY | Passengers deplaned from Air India's Singapore-bound plane at Delhi airport
— Press Trust of India (@PTI_News) September 10, 2025
More than 200 passengers on a Singapore-bound Air India plane faced a tough time at the Delhi airport on Wednesday evening as all of them were deplaned after being seated in the aircraft for… pic.twitter.com/pwXGekfYM6
इससे पहले कई घंटे हवा में चक्कर लगाता रहा था विमान
कुछ ही दिन पहले एयर इंडिया के मुंबई से नई दिल्ली आ रही उड़ान को नई दिल्ली के आसमान चक्कर लगाना पड़ा। सोमवार की शाम पहली बार लैंडिंग कराने के दौरान दिक्कत आने पर उसे एक बार उड़ान भरनी पड़ी और फिर दूसरे प्रयास में लैंडिंग सफल रही। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। पहली बार विमान के रनवे छूने के बाद पायलट सफल लैंडिंग कराने में कामयाब नहीं हुए। ऐसा क्यों हुआ इसकी जांच की जा रही है। Air India | air india news | Air India flight news | DGCA on Air India