Advertisment

मुश्किलों का सफर:  दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के सिंगापुर जाने वाले विमान से उतारे गए यात्री

सिंगापुर जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान में सवार 200 से ज्यादा यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे पर मुश्किलों का सामना करना पड़ा। विमान की एयर कंडीशनिंग सिस्टम खराब होने के कारणतकरीबन दो घंटे तक विमान में बैठे रहने के बाद सभी यात्रियों को उतार दिया गया। 

author-image
Mukesh Pandit
Air India Plane

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। एयर इंडिया एवं दूसरी अन्य विमान सेवाओं में तकनीकी गड़बड़ी से यात्रियों को परेशानी होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार शाम को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर ऐसा ही हुआ, जब  सिंगापुर जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान में सवार 200 से ज्यादा यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे पर मुश्किलों का सामना करना पड़ा। विमान की एयर कंडीशनिंग सिस्टम खराब होने के कारणतकरीबन दो घंटे तक विमान में बैठे रहने के बाद सभी यात्रियों को उतार दिया गया।

सिंगापुर के लिए भरनी थी उड़ान

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पिक्चरें पोस्ट की हैं, जिसमें दिखाई दे रहा है कि यात्री विमान से धीरे धीरे उतारे जा रहे हैं। इस फ्लाइट में पीटीआई पत्रकार भी सवार था। दरअसल, बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित होने वाली उड़ान संख्या AI2380 को रात लगभग 11 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई। विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम और बिजली की आपूर्ति खराब थी।

इससे पहले कई घंटे हवा में चक्कर लगाता रहा था विमान

कुछ ही दिन पहले एयर इंडिया के मुंबई से नई दिल्ली आ रही उड़ान को नई दिल्ली के आसमान चक्कर लगाना पड़ा। सोमवार की शाम पहली बार लैंडिंग कराने के दौरान दिक्कत आने पर उसे एक बार उड़ान भरनी पड़ी और फिर दूसरे प्रयास में लैंडिंग सफल रही। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। पहली बार विमान के रनवे छूने के बाद पायलट सफल लैंडिंग कराने में कामयाब नहीं हुए। ऐसा क्यों हुआ इसकी जांच की जा रही है।  Air India | air india news | Air India flight news | DGCA on Air India

DGCA on Air India Air India flight news air india news Air India
Advertisment
Advertisment