/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/AXmmTiCiQd4vuLMfh6LY.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जाने वाले एआई171 विमान हादसे के बाद एअर इंडिया ने बड़ा परिवर्तन किया है। एयरलाइन के अनुसार, एअर इंडिया की उड़ानें अब गैटविक हवाई अड्डे की बजाय हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरेंगी।
यह फैसला एअर इंडिया की तरफ से 'सेफ्टी पॉज' के तहत उड़ानों की समीक्षा और सुरक्षा जांच के बाद लिया गया है। 12 जून को एआई171 फ्लाइट से जुड़े एक दुखद हादसे के बाद एअर इंडिया ने अपनी बोइंग 787 विमानों की अतिरिक्त जांच करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ उड़ानों को अस्थायी रूप से रोका था।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/airindia-latter-2025-07-15-22-14-58.jpg)
'1 अगस्त से शुरू होगी कुछ उड़ानों की बहाली'
एअर इंडिया ने कहा, '1 अगस्त से कुछ उड़ानों की बहाली शुरू होगी, जो जुलाई की तुलना में ज्यादा होगी। पूरी तरह से उड़ान संचालन की बहाली 1 अक्तूबर 2025 से की जाएगी।' एअर इंडिया ने बताया कि पाकिस्तान और मिडिल ईस्ट (मध्य पूर्व) के ऊपर के हवाई क्षेत्र में जारी प्रतिबंधों की वजह से विमानों की उड़ान समय भी बढ़ गया है। इसी कारण से उड़ान संचालन में बदलाव किए गए हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी बुकिंग की स्थिति और अपडेट के लिए एयर इंडिया की वेबसाइट या कस्टमर केयर से संपर्क करें।
सुरक्षा विराम के तहत कम कर दिया
एअर इंडिया की तरफ से जारी विज्ञाप्ति में कहा गया है कि, एयर इंडिया ने आज उन उड़ानों की आंशिक बहाली की घोषणा की है, जिन्हें 12 जून 2025 को एआई 171 की दुखद दुर्घटना के बाद लिए गए सुरक्षा विराम के तहत कम कर दिया गया था।
1 अगस्त से 30 सितंबर तक, एअर इंडिया अहमदाबाद और लंदन (हीथ्रो) के बीच तीन साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी, जो वर्तमान में अहमदाबाद और लंदन (गैटविक) के बीच संचालित पांच साप्ताहिक उड़ानों का स्थान लेगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)