/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/MKUeVjWF4XXDeiUUT77T.jpg)
BREAKING NEWS: आम आदमी पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है। पूर्व सीएम और कालकाजी विधायक आतिशी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता होंगी। आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में ये फैसला हुआ है।
आतिशी बनीं विधानसभा में विपक्ष की नेता
आम आदमी पार्टी ने रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई थी। बैठक राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित आप मुख्यालय में दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुई। बैठक के दौरान दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता के नाम पर मंथन किया गया। मीटिंग में सभी विधायकों ने आतिशी को विधायक दल का नेता चुन लिया। इस दौरान पार्टी ने सीएम आतिशी के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है।
यह भी पढ़ें: CM Rekha Gupta ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, कहा- भाजपा की डबल इंजन सरकार...
राजधानी में महिला नेता करेंगी नेतृत्व
भाजपा ने जहां महिला नेता रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी है, वहीं आम आदमी पार्टी ने भी महिला नेता आतिशी को विपक्ष का नेता बनाया है। ऐसे में अब राजधानी में दो दिग्गज महिला नेता नेतृत्व करती हुई नजर आएंगी। महिला नेताओं को आगे करके भाजपा और आम आदमी पार्टी नेता बड़ा दांव चला है।
AAP ने आतिशी पर जताया भरोसा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है, वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट कर रह गई और बहुमत के आंकड़े से बहुत दूर है। पार्टी के चुनाव हारने के बाद भी पूर्व सीएम आतिशी लगातार सक्रिय हैं। आतिशी दिल्ली की नवनिर्मित भाजपा सरकार को लगतार घेर रही हैं और सीएम रेखा गुप्ता पर जुबानी हमले बोल रही हैं। ऐसे में पार्टी ने आतिशी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और उन्हें विपक्ष का नेता बनाया है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी से विपक्ष के नेता की रेस में कई नाम चल रहे थे, लेकिन आतिशी ने बाजी मार ली है।
यह भी पढ़ें: Delhi: महिलाओं को 2500 रुपये देने के वादे पर आतिशी ने CM रेखा गुप्ता को घेरा, मुलाकात के लिए मांगा समय