Advertisment

Big Breaking: पंचकूला में एयरफोर्स का फाइटर जेट जगुआर क्रैश

भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान शुक्रवार को हरियाणा के पंचकूला में मोरनी के बालदवाला गांव के पास क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। पायलट विमान से बाहर निकल गया।

author-image
Ajit Kumar Pandey
Aircraft

Aircraft Photograph: (x)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पंचकूला, वाईबीएन नेटवर्क ।

भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान शुक्रवार को हरियाणा के पंचकूला में मोरनी के बालदवाला गांव के पास क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान हरियाणा ​राज्य के जिला पंचकूला अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के बालदवाला गांव के नजदीक गिरा है। घटना के बाद आसपास के गांव में अफरा-तफरी मच गई। फाइटर जेट का पायलट पैराशूट के जरिए सुरक्षित नीचे उतर गया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वायुसेना के अधिकारी भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच प्रारम्भ कर दी है।

वायुसेना ने दिए जांच के आदेश

भारतीय वायुसेना ने इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। यह पता लगाया जाएगा कि विमान में तकनीकी खामी थी या फिर कोई अन्य कारण दुर्घटना का कारण बना।

ग्रामीणों में दहशत, बड़ा हादसा टला

विमान हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही कि जहां विमान गिरा, वहां आबादी बहुत कम थी, जिससे किसी तरह की जान-माल की बड़ी हानि नहीं हुई।

जगुआर, भारतीय वायुसेना की रीढ़

Advertisment
  • जगुआर लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना का एक बहुउद्देश्यीय विमान है, जिसका उपयोग जमीनी हमलों और गहरी पैठ वाले अभियानों के लिए किया जाता है।
  • भारतीय वायुसेना ने 1979 में जगुआर को अपने बेड़े में शामिल किया था। हालांकि, धीरे-धीरे इन विमानों को रिटायर करने की प्रक्रिया चल रही है।

बच निकला पायलट

पायलट विमान से बाहर निकल गया। वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

खबर अभी अपडेट हो रही है।

Advertisment
Advertisment