/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/29/WbIPyYu0kRvCUPV1HeGm.jpg)
महाकुंभ नगर, वाईबीएन नेटवर्क
महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्या के मौके पर बड़ा हादसा हो गया है। संगम तट के पास भगदड़ मचने से 17 श्रद्धालुओं की मौत होने की खबर है और कुछ बेहोश हुए हैं। मौके पर प्रशासन ने तत्काल राहत-बचाव का काम शुरू किया। मेले में मची भगदड़ के बाद निरंजनी अखाड़े ने स्नान जुलूस रोक दिया है।
फिलहाल अखाड़ों ने अमृत स्नान स्थगित कर दिया है। बताया जाता है कि प्रयागराज के संगम तट पर अमृत स्नान से पहले देर रात करीब 2 बजे भगदड़ मच गई। इसमें कुछ लोगों के मरने की बात कही जा रही है। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक भगदड़ मचते ही लोग दौड़ने लगे। अभी प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।आम लोगों के लिए स्नान जारी रहेगा , 13 अखाड़ों ने स्नान रद्द किया
#MahaKumbh2025 | PM Modi spoke to UP CM Yogi Adityanath about the situation at the Maha Kumbh Mela, reviewed the developments, and called for immediate support measures. pic.twitter.com/T5mQCQM7M0
— ANI (@ANI) January 29, 2025
खोले गए बैरिकेड्स, अब आराम से जा रहे श्रद्धालु
संगम क्षेत्र में अब वो बैरिकेड्स खोल दिए गए हैं जिनको पहले बंद रखा गया था. बैरिकेड्स खुलने के बाद अब श्रद्धालु आराम से स्नान की ओर जा रहे हैं
अव्यवस्था की वजह से हुई भगदड़: कांग्रेस
मौनी अमावस्या स्नान पर महाकुंभ में अव्यवस्था की वजह से हुई भगदड़ और दम घुटने से श्रद्धालुओं के जान माल के नुकसान के लिए सीधे भाजपा सरकार जिम्मेदार है, तैयारियों के प्रति लापरवाही और महाकुंभ में आम श्रद्धालु की व्यवस्था और चिंता के बजाय भाजपा सरकार ने महाकुंभ को अपने फोटो और वीडियो सेशन का अड्डा बनाकर रख दिया, जिन मंत्रियों पर श्रद्धालुओं के लिए तैयारी कराने की जिम्मेदारी थी वह निमंत्रण बांटने का ड्रामा कर रहे थे, ज्यादा बजट का प्रचार करने वाली भाजपा सरकार में महाकुंभ का बजट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, हम पहले दिन से श्रद्धालुओं के लिए चिंता व्यक्त कर रहे थे कि सरकार प्रचार नही तैयारियां करे