Advertisment

एय़रपोर्ट पर अफरा-तफरी के 18घंटे : आखिर दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन सामान्य हुआ

हवाई यातायात नियंत्रण की उड़ान योजना प्रक्रिया में सहयोग करने वाले ‘ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम’ (एएमएसएस) में तकनीकी समस्या शुक्रवार सुबह लगभग पौने छह बजे से 15 घंटे से अधिक समय तक जारी रही। 

author-image
Mukesh Pandit
Delhi Air port Gilich

आखिर दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन सामान्य हुआ। एक्स

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीएआई) पर विमान परिचालन शनिवार को सामान्य हो गया। हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी ‘डायल’ (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ने यह जानकारी दी। आईजीएआई पर शुक्रवार को हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में गड़बड़ी के कारण 800 से अधिक उड़ानों में देरी हुई थी। हवाई यातायात नियंत्रण की उड़ान योजना प्रक्रिया में सहयोग करने वाले ‘ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम’ (एएमएसएस) में तकनीकी समस्या शुक्रवार सुबह लगभग पौने छह बजे से 18 घंटे से अधिक समय तक जारी रही।  हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर एक बड़ी सिस्टम क्रैश के कारण इस हफ़्ते सैकड़ों उड़ानें देरी से हुईं। इस घटना ने एक बार फिर भारत की पुरानी होती हवाई यातायात नियंत्रण तकनीक के बारे में लंबे समय से चली आ रही चेतावनियों की ओर ध्यान आकर्षित किया है।

Delhi Airport (1)

शनिवार को कोई उड़ान रद्द नहीं हुई

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने कल रात रात लगभग नौ बजे कहा कि समस्या का समाधान कर लिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार दोपहर तक प्रणाली पूरी तरह से स्वचालित मोड पर बहाल हो गई थी और इस समस्या के कारण शनिवार को कोई उड़ान रद्द नहीं हुई। बयान के मुताबिक, नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने अधिकारियों को तकनीकी गड़बड़ी के मूल कारण का विस्तृत विश्लेषण करने तथा एटीसी परिचालन को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सर्वर सहित प्रणाली में और अधिक सुधार करने का निर्देश दिया है। 

दिल्ली से प्रतिदिन 1,500 से अधिक उड़ानें 

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार रनवे हैं और वहां से प्रतिदिन 1,500 से अधिक उड़ानें परिचालित होती हैं। यह देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। एक अधिकारी ने बताया कि अब सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित की जा रही हैं। डायल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली हवाई अड्डे पर सभी उड़ान परिचालन सामान्य है... यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइन के संपर्क में रहें।’’ इससे पहले दिन में डायल ने कहा था कि एएमएसएस को प्रभावित करने वाली तकनीकी समस्या में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। 

सबसे लंबे समय तक बाधित रहा परिचालन

शुक्रवार को 800 से अधिक उड़ानों में देरी के अलावा कुछ सेवाएं रद्द भी कर दी गई, जिससे सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने शनिवार को कहा कि हवाई अड्डा संचालक और वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) के दल प्रणाली को पूरी तरह से बहाल करने और संचालन को स्थिर करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही हैं। 

Advertisment

उसने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अगले कुछ घंटों में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। इस दौरान प्रस्थान और आगमन समय में कुछ समायोजन जारी रह सकता है।’’ उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, शनिवार को हवाई अड्डे पर आगमन और प्रस्थान सहित 500 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। 
शुक्रवार की  की इस दुर्घटना से महीनों पहले, एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर्स गिल्ड (इंडिया) ने अधिकारियों को आगाह किया था कि देश की स्वचालन प्रणालियाँ "प्रदर्शन में गिरावट" दिखा रही हैं, जिसमें दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर बार-बार धीमापन और डेटा प्रोसेसिंग में देरी शामिल है।

 Delhi airport guidelines | air traffic chaos | Delhi Airport 

Delhi Airport air traffic chaos Delhi airport guidelines
Advertisment
Advertisment