/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/09/weather-9-august-2025-2025-08-09-07-09-03.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। घने काले बादलों ने आसमान को ढक लिया और मूसलाधार बारिश ने राखी के दिन दिल्लीवालों को चौंका दिया। जहां लोग भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार मनाने की तैयारी में थे, वहीं तेज बारिश ने तैयारियों में थोड़ी मुश्किल खड़ी कर दी।
जलभराव ने बिगाड़ा खेल
भारी बारिश का असर दिल्ली के कई हिस्सों में देखने को मिला। कनॉट प्लेस जैसे पॉश इलाके से लेकर लक्ष्मी नगर, ITO और दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। निचले इलाकों में गाड़ियां पानी में फंस गईं और पैदल चलने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। जलभराव के कारण कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।
Advertisment
VIDEO | Heavy rainfall leads to waterlogging in parts of Delhi. Visuals from Connaught Place.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/877gL1Bi4A
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ घंटों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। 13 और 14 अगस्त को भी बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाओं की संभावना है। तापमान न्यूनतम 27°C और अधिकतम 36°C के आसपास रहने की उम्मीद है। नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी शाम तक बारिश हो सकती है।
Advertisment
हिमाचल प्रदेश में आपदा जैसी स्थिति
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से 357 सड़कें बंद हो चुकी हैं, 599 बिजली ट्रांसफॉर्मर बंद हैं और 177 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। अब तक 208 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 112 मौतें भूस्खलन, फ्लैश फ्लड और मकान गिरने से हुईं, जबकि 96 सड़क हादसों में जान गंवा बैठे।
बिहार में बाढ़ से हालात बिगड़े
Advertisment
बिहार में गंगा और बूढ़ी गंडक समेत कई नदियां उफान पर हैं। पटना समेत कई जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है। पटना जिले के 14 पंचायतों में करीब 89,250 लोग प्रभावित हैं। कई इलाकों में पानी का स्तर खतरे के निशान से 1–1.5 मीटर ऊपर है। प्रशासन ने छह सामुदायिक रसोईघर शुरू किए हैं, जहां रोजाना 8,500 से अधिक लोगों को भोजन दिया जा रहा है।
अन्य राज्यों में भी अलर्ट
मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
imd weather forecast today | IMD Weather Updates | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news | delhi ncr weather forecast | delhi weather news
delhi ncr weather forecast
india weather forecast
india weather news
imd weather forecast today
delhi weather news
IMD Weather Warning
IMD Weather Updates
Advertisment