Advertisment

Weather Forecast: दिल्ली -एनसीआर में झमाझम बारिश, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, मेरठ में रविवार और सोमवार को हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे।

author-image
Mukesh Pandit
weather Update 9 july 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली एनसीआर में शनिवार रात से शुरू हुई बारिश रविवार सुबह तक रुक-रुक कर जारी रही। बरसात से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मध्यम से भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।  आईएमडी के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

आईएमडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जारी बुलेटिन में बताया, "एनसीआर (बहादुरगढ़, मानेसर) में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की गरज और बिजली गिरने की आशंका है। लोनी देहात, हिंडन वायुसेना स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ सहित पूरे दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की आशंका है।"

शनिवार शाम को भी दिल्ली के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 5 अगस्त तक अधिकतम तापमान 33 से 35 के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है।

 मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। दिल्ली में संडे की सुबह से ही बारिश हुई है। पश्चमी उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, मेरठ में रविवार और सोमवार को हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश (लखनऊ, गोरखपुर, बलिया) में मानसून अधिक सक्रिय रहेगा, और 5 से 7 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बादलों की गरज-चमक के साथ भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना है।

Advertisment
weather
Photograph: (Google)

दिल्ली में सुबह से ही भारी बारिश

दिल्ली-एनसीआर में हवा की गति 10-15 किमी प्रति घंटे होगी, और आर्द्रता का स्तर 65-70% रहेगा। 4 और 5 अगस्त को बादल छाए रहेंगे, और कुछ क्षेत्रों जैसे रोहिणी, नरेला, और पंजाबी बाग में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

तापमान में मामूली कमी आएगी, जिसमें अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। इस सप्ताह के अंत में मानसून की सक्रियता बढ़ने से मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, खासकर नोएडा और गाजियाबाद में। इस दौरान हवाएं 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, और तापमान 32-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 

Advertisment
weather forecast 2 july 2025
Photograph: (Google)

उत्तर भारत में मानसून काफी सक्रिय रहेगा

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बादलों की गरज-चमक के साथ भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना है। साथ ही हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं सुहावना माहौल बना सकती हैं। उमस और हल्की गर्मी भी कुछ इलाकों में परेशानी का कारण बन सकती है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी या भारी बारिश की संभावना है।

weather rain, snow
Photograph: (Google)

उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार

Advertisment

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, मेरठ में रविवार और सोमवा को हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 33-36 डिग्री और न्यूनतम 25-27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, बलिया में मानसून अधिक सक्रिय रहेगा, और मंगलवर से शुक्रवार तक तक भारी बारिश की चेतावनी है, खासकर बांदा, चित्रकूट, और प्रयागराज में। लखनऊ में तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 70-80% रहेगी। 8 और 9 अगस्त को बारिश की तीव्रता कम हो सकती है, लेकिन तराई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। पश्चिमी यूपी में गर्मी और उमस का प्रभाव अधिक रहेगा, जबकि पूर्वांचल में बारिश के कारण तापमान में कमी देखी जाएगी।  delhi weather news | delhi weather today | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news | met office weather | lucknow weather update 

delhi weather today india weather forecast india weather news met office weather delhi weather news IMD Weather Warning lucknow weather update
Advertisment
Advertisment