/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/polluted-india-gate-2025-11-23-08-12-41.jpg)
Pollution Updates : दिल्ली पर प्रदूषण और ठंड का डबल अटैक, अगले तीन दिन तेजी से गिरेगा पारा
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली एनसीआर को धुंध, धुएं और कोहरे से हाल-फिलहाल राहत मिलने के आसार दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में वायु की गुणवत्ता लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है। रविवार की सुबह आईटीओ, कनॉट प्लेस, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली में धुंध छाई रहने से विजिबिलटी काफी कम दिखाई दी। उधर, उत्तर भारत में कोहरे और सर्दी का असर अब धीरे-धीरे बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना जताते हुए शीतलहर और कड़ाके की सर्दी के आसार जताए हैं, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलेगा। दिल्ली में लगातार पारा नीचे जा रहा है।
दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार नौवें दिन ‘बेहद खराब’ रही
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रही। समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 370 पर पहुंच गया जबकि 11 निगरानी स्टेशनों में एक्यूआई गंभी श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार नौवें दिन 370 पर रहा, जो बेहद ‘खराब’ श्रेणी में है। आंकड़ों के अनुसार औसत एक्यूआई 374, बृहस्पतिवार को 391, बुधवार को 392, मंगलवार को 374 और सोमवार को 351 रहा था।
VIDEO | Delhi wakes up shrouded in thick haze as morning visuals from ITO show reduced visibility.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2025
There was little respite from toxic air for Delhi on Saturday as it continued to endure 'very poor' air quality, with the overall AQI settling at 370, while 11 monitoring stations… pic.twitter.com/ZKlXViEgFV
38 स्टेशनों में से 11 में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब
सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार 38 स्टेशनों में से 11 ने शनिवार को वायु गुणवत्ता को गंभीर श्रेणी में दर्ज किया। इनमें डीटीयू, बवाना, आनंद विहार, मुंडका, नरेला, रोहिणी, विवेक विहार और अन्य स्टेशन शामिल हैं, जहां एक्यूआई 400 पार रहा। सीपीसीबी के मानदंडों के अनुसार, एक्यूआई 0 से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खरा और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है। शनिवार को दिल्ली को ज़हरीली हवा से ज़्यादा राहत नहीं मिली, क्योंकि हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' बनी रही, कुल AQI 370 पर रहा, जबकि 11 मॉनिटरिंग स्टेशनों ने रीडिंग 'गंभीर' रेंज में दर्ज की।
VIDEO | Delhi: Morning drone visuals from Mayur Vihar capture the city blanketed under a thick haze, with the AQI in the 'very poor' category as winter pollution tightens its grip.#DelhiAirQuality#AirPollution#WinterSmog
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2025
(Full video available on PTI Videos –… pic.twitter.com/kn7qhgLwZq
शनिवार को न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया
इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार शनिवार को न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने रविवार के लिए मध्यम कोहरे का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। दक्षिणी और उत्तरी हवाओं के मिश्रित प्रभाव के कारण रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है, जिससे ठंड की तीव्रता कुछ कम महसूस हुई।
सीएक्यूएम ने जीआरएपी को और सख्त किया
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (जीआरएपी) को और सख्त कर दिया है तथा क्षेत्र में वायु गुणवत्ता बिगड़ने से रोकने के लिए कई प्रदूषण नियंत्रण उपायों को पहले के चरणों में ही लागू कर दिया है। हितधारकों से परामर्श के बाद 21 नवंबर को अंतिम रूप दिये गये संशोधित नियम के अनुसार कई उपायों को उच्च चेतावनी चरणों से निचले चरणों में स्थानांतरित किया गया है, जिसका मतलब है कि अब जैसे-जैसे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बिगड़ेगा, प्रतिबंध पहले की तुलना में जल्दी लागू हो जाएंगे।
कई प्रतिबंध अब पहले चरण से ही लागू होंगे
नयी व्यवस्था के तहत, पूर्व में दूसरे चरण (एक्यूआई 201-300) में लागू होने वाले कई प्रतिबंध अब पहले चरण से ही लागू कर दिए जाएंगे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार सुबह नौ बजे शहर का समग्र एक्यूआई 360 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। पूर्व में तीसरे चरण (‘बहुत खराब’ एक्यूआई 301-400) में शामिल उपायों को अब दूसरे चरण में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसी तरह, पूर्व में केवल चौथे चरण (‘बेहद गंभीर’) में लागू होने वाले प्रतिबंध अब तीसरे चरण से ही लागू होंगे। सीएक्यूएम ने कहा कि ये बदलाव वैज्ञानिक मूल्यांकन, विशेषज्ञ सिफारिशों और पिछले अनुभवों के आधार पर किए गए हैं। एनसीआर की सभी कार्यान्वयन एजेंसियों को संशोधित नियम को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया गया है। delhi pollution news | Delhi Pollution | Delhi Pollution Latest | delhi pollution today | delhi pollution solution
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)