/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/qYy4JpfqOd3G7YOc00wK.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
नई दिल्ली में सोमवार,3 मार्च को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 3.8 डिग्री सेल्सियस कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 75 प्रतिशत दर्ज की गई और अधिकतम तापमान करीब 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है।
Observed Maximum/Minimum Temperatures (°C) recorded upto 0830 IST of Today, 03rd March 2025 #Delhi#IMD#WeatherUpdate#Weather#IMDweatherforecast#maximumtemperatures#minimumtemperatures#temperatures#mausam#mausm@moesgoi@ndmaindia@DDNational@airnewsalertspic.twitter.com/TlVwCU3icq
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 3, 2025
वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 124 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।