Advertisment

पाकिस्तान का उड़ाया मजाक, जनरल द्विवेदी बोले-किसी पाकिस्तानी से पूछें, वो कहेगा हमारा सेनापति फील्ड मार्शल बन गया...

सेना प्रमुख ने कहा अ गर आप किसी पाकिस्तानी से पूछें कि आप हारे या जीते, तो वह कहेगा कि मेरा सेनापति फील्ड मार्शल बन गया है। हम ही जीते होंगे, इसीलिए वह फील्ड मार्शल बना है...

author-image
Mukesh Pandit
General Dwivedi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।  थल सेनाध्यक्ष (COAS) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान का उपहास उड़ाते हुए कहा, "...अगर आप किसी पाकिस्तानी से पूछें कि आप हारे या जीते, तो वह कहेगा कि मेरा सेनापति फील्ड मार्शल बन गया है। हम ही जीते होंगे, इसीलिए वह फील्ड मार्शल बना है...।"ऑपरेशन सिंदूर में जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाई उससे पूरी दुनिया अब वाकिफ है। लेकिन पाकिस्तान है कि अभी भी बेतुकी बयानबाजी से बाज नहीं आ रहा है। हालांकि, पाकिस्तान के तमाम झूठों से पर्दा उठ चुका है। 

पाकिस्तान के दावों की पोल खुली

जनरल द्विवेदी ने ये बातें IIT मद्रास में एक सभा को संबोधित करते कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खुल गई है। सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की नैरेटिव मैनेजमेंट प्रणाली के बारे में बताते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि जीत मन में होती है।  उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि इसी रणनीति के तहत पाकिस्तान अपने नागरिकों को यह यकीन दिलाने में कामयाब रहा कि हालिया संघर्ष में उनकी जीत हुई है। 

पाकिस्तानी कहेगी, हम जीते तभी को वो फील्ड मार्शल बना

उन्होंने कहा कि इसी तरह आप घरेलू आबादी, विरोधी आबादी और तटस्थ आबादी को प्रभावित करते हैं। उन्होंने कहा कि नैरेटिव मैनेजमेंट सिस्टम एक ऐसी चीज़ है जिसका एहसास हमें बड़े पैमाने पर होता है, क्योंकि जीत का ख़्याल मन में होता है। ये हमेशा मन में रहता है। अगर आप किसी पाकिस्तानी से पूछें कि आप हारे या जीते, तो वो कहेगा, मेरा चीफ़ फ़ील्ड मार्शल बन गया है, हम ही जीते होंगे, तभी तो वो फ़ील्ड मार्शल बना है।

भारतीय सेना ने रणनीतिक तरीके से मुकाबला किया

Advertisment

भारतीय सेना ने पाकिस्तान की रणनीति का अपने तरीके से मुकाबला किया- सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करके जनता तक अपना संदेश भी पहुंचाया। उन्होंने कहा कि रणनीतिक संदेश बहुत ज़रूरी था, और इसीलिए हमने जो पहला संदेश दिया, वह था 'न्याय हो गया'।

 मुझे बताया गया है कि आज दुनिया में हमें जितने हिट मिले, उनमें से सबसे ज़्यादा हिट इसी से हुए। थल सेना प्रमुख ने भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना की दो महिला अधिकारियों द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस की ओर इशारा करते हुए कहा कि रणनीतिक संदेश "सरल" था, लेकिन यह दुनिया भर में फैल गया।

Indian army emotion Indian Army bravery Indian Army alert indian army Indian Army Chief General Upendra Dwivedi
Advertisment
Advertisment