Advertisment

India's Got Latent controversy: रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा NCW के समक्ष पेश

कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों मामले में इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा NCW में पेश हुए। शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी तथा जसप्रीत सिंह व यूट्यूबर आशीष चंचलानी के वकील भी पैनल आए थे।

author-image
Mukesh Pandit
RANVEER APOORVA NCW
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों के सिलसिले में रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश हुए। सूत्रों ने बताया कि शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी तथा कमेडियन जसप्रीत सिंह और यूट्यूबर आशीष चंचलानी के वकील भी पैनल के समक्ष पेश हुए।

एनसी डब्ल्यू ने किया था समन

 कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों के सिलसिले में रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश हुए। सूत्रों ने बताया कि शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी तथा कमेडियन जसप्रीत सिंह और यूट्यूबर आशीष चंचलानी के वकील भी पैनल के समक्ष पेश हुए।

कोर्ट ने कहा था, तुम्हारा दिमाग गंदा

आयोग ने शो में इलाहाबादिया, मखीजा, रैना, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया था और उन्हें तथा पुजारी और बोथरा को तलब किया था। रैना के शो में माता-पिता और यौन संबंधों पर टिप्पणी करने के लिए इलाहाबादिया के खिलाफ कई प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं। हालांकि उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। न्यायालय ने साथ ही टिप्पणियों को ‘अश्लील' करार देते हुए कहा कि उनका ‘दिमाग गंदा’ है जो समाज को शर्मसार करता है। इन टिप्पणियों केबाद भी सुप्रीम कोर्ट उसे उन्हें राहत मिल गई थी।

Advertisment
Advertisment