Advertisment

रायपुर में इंडिगो की फ्लाइट का 40 मिनट गेट लॉक रहा, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल सवार थे

अहमदाबाद में भीषण वायु दुर्घटना के बाद देश में लगातार फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो फ्लाइट का है, जिसका गेट लॉक हो गया।

author-image
Mukesh Pandit
IndiGo
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अहमदाबाद में भीषण वायु दुर्घटना के बाद देश में लगातार फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो फ्लाइट का है, जिसका गेट लॉक हो गया। बुधवार को करीब 40 मिनट तक गेट लॉक रहा। प्लेन में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक चातुरी नंद और रायपुर की मेयर मीनल चौबे सवार थीं। तकनीकी गड़बड़ी के चलते गेट लॉक हो गया। रायपुर में 2.25 बजे फ्लाइट लैंड होती है। 40 मिनट की भारी मशक्कत के बाद गेट खोलकर सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकले। इंडिगो ने बयान जारी करते हुए खेद जताया है।

इंडिगो ने घटना के लिए मांगी माफी 

इंडिगो के प्रवक्ता की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ""इंडिगो का विमान 6E 6313, जो 18 जून 2025 को दिल्ली से रायपुर जा रही थी, के आगमन पर विमान का दरवाज़ा खोलने में एक मामूली तकनीकी समस्या की वजह से देर हुई। सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए जरूरी जांच के बाद गेट खोला गया. हम इस असुविधा के लिए खेद जताते हैं और अपने यात्रियों के धैर्य और समझदारी की सराहना करते हैं. यात्रियों की सुरक्षा और नियमों का पालन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।" 

30 मिनट यात्री अंदर ही फंसे रहे

छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम की मेयर मीनल चौबे ने दावा किया कि रायपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे इंडिगो के विमान का दरवाजा नहीं खुलने के कारण यात्री 30 मिनट से अधिक समय तक विमान में बैठे रहे। चौबे ने बताया कि दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर रायपुर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान संख्या 6ई-6312 का दरवाजा 30 मिनट से अधिक समय तक बंद रहा। 

लगातार गेट खोलने की कोशिश करते रहे

मेयर ने कहा, ‘‘जब हमने गेट खुलने में देरी का कारण पूछा तो चालक दल ने हमें बताया कि कुछ तकनीकी समस्या है।’ चौबे ने बताया, ‘‘विमान के चालक दल के सदस्य लगातार गेट खोलने की कोशिश कर रहे थे। 30 मिनट के बाद, हमने उन्हें (चालक दल के सदस्यों) बाहर के लोगों की मदद लेने के लिए कहा. फिर जमीन पर मौजूद लोगों ने बाहर से गेट खोला, फिर हम निकल पाए। उन्होंने बताया, ‘मैं देश भर के महापौर के सम्मेलन में भाग लेने के लिए हरियाणा के पंचकूला गई थी। वहां से मैं दिल्ली पहुंची और रायपुर के लिए विमान में सवार हुई। जब रायपुर पहुंचने के बाद विमान का दरवाजा नहीं खुला तब हमें डर तो नहीं लगा, लेकिन अहमदाबाद की घटना के बाद छोटी-मोटी गड़बड़ियां भी हमें त्रासदी की याद दिलाती हैं।’’

Advertisment

बघेल ने कहा, खतरा टल गया

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर कहा कि यात्रियों को 40 मिनट तक इंतजार करना पड़ा, क्योंकि दरवाजा बंद रहा। बघेल भी इसी विमान से दिल्ली से रायपुर पहुंचे थे। बघेल ने बताया कि दरवाजा खुलने के बाद यात्री सुरक्षित बाहर आ गए।

Advertisment
Advertisment