Advertisment

करुर भगदड़ का सच, आखिर कौन है 39 लोगों की मौत का असली गुनाहगार? विदेश भागने की फिराक में एक्टर विजय

कहा जा रहा है कि इस रैली में 10,000 लोगों के ही आने की संभावना थी, लेकिन अपने पंसदीदा एक्टर को देखने के लिए  50000 से अधिक हजार फैंस उमड़ आए थे। हादसे की मूल वजह एक नौ साल की बच्ची की गुमशुदगी को बताया जा रहा है। 

author-image
Mukesh Pandit
karur Stamped

चेन्नई, वाईबीएन डेस्क।तमिलनाडु के करुर में शनिवार को तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख और सिने अभिनेता विजय की चुनावी रैली में मची भगदड़ ने देश में फिर एक बार से भीड़ प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके साथ ही यह भी सवाल है कि आखिर इस हादसे का जिम्मेदार कौन है, क्या जिम्मेदर लोगों के खिलाफ कोई एक्शन होगा या जांच के बाद फाइलों का एक ओर ढेर खड़ा कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के अनुसार, कल TVK(तमिलनाडु वेत्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय के एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ की घटना में अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है। खबर है कि एक्टर विजय घटना के बाद विदेश भागने की फिराक में है।

10 हजार की जगह पहुंचे 50000 फैंस

कहा जा रहा है कि इस रैली में 10,000 लोगों के ही आने की संभावना थी, लेकिन अपने पंसदीदा एक्टर को देखने के लिए  50000 से अधिक हजार फैंस उमड़ आए थे। हादसे की मूल वजह एक नौ साल की बच्ची की गुमशुदगी को बताया जा रहा है। उधर, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने टीवीके प्रमुख विजय की रैली में मची भगदड़ में हुई मौतों की जांच के लिए न्यायमूर्ति अरुणा जगदीशन के नेतृत्व में जांच आयोग के गठन की घोषणा की। एक्टर से अभिनेता बने  टीवीके प्रमुख विजय ने कहा कि भगदड़ में हुई मौतों से मेरा दिल टूट गया, मैं असहनीय, अकथनीय पीड़ा और दुख में हूं। अब तक 38 लोगों के मरने की सूचना है।

Advertisment

धक्का-मुक्की और लाठीचार्ज से मची अफरा-तफरी

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, जहां रैली थी वह जगह तकरीबन 1.20 लाख वर्ग फुट की थी। जहां कम जगह होने से लोगों में धक्कामुक्की होने लगी, जिसके बाद जैसे ही विजय संबोधन करते हुए लोगों के सामने आए भीड़ उनकी तरफ आगे बढ़ी।  फिर क्या था अपने पसंदीदा नेता को अपने सामने देख भीड़ खुद पर काबू नहीं कर सकी। बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम विजय की तरफ बढ़ने लगा। ये देख वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रि करना चाहा। लेकिन भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने लोगों पर लाठीचार्ज किया और मौके पर भगदड़ मच गई। 

Actor vijay Rally
विशाल रैली के दौरान एक्टर विजय

रैली के लिए ली गई थी 10000 लोगों के आने की परमिशन थी

टीवी न्यूज चैनल इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार,  विजय के रोड शो का एक परमिशन लेटर सामने आया है। जिसमें टीवीके पार्टी की तरफ से करूर जिला पुलिस एपी को पत्र दिया गया था। पत्र में कहा गया था कि रैली में केवल 10000 लोगों के आने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि ये लेटर 25 सितंबर को एसपी को लिखा गया था। पार्टी के करूर पश्चिम जिला सचिव ने पत्र कहा कि विजय सड़क मार्ग से करूर जाएंगे और उन्होंने बैनर, फ्लेक्स बोर्ड और एक जन संबोधन प्रणाली लगाने की अनुमति मांगी थी। पत्र में बताया गया था रैली क्षेत्र करीब 1,20,000 वर्ग फुट में फैला है और इसमें 60,000 लोग बैठ सकते हैं।

Advertisment

39 लोगों के मारे जाने की सूचना

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के अनुसार, कल TVK(तमिलनाडु वेत्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय के एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ की घटना में अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है। भारी भीड़ से भरी इस रैली में कई लोग बेहोश हो गए, क्योंकि भीड़ बेकाबू हो गई, जिसके चलते अभिनेता से नेता बने विजय को अपना भाषण कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़ की असली वजह सामने आ गई है।

 बताया जा रहा है कि भगदड़ 9 साल की बच्ची के कारण मची, जिसके गुम होने की खबर भाषण दे रहे एक्टर तक पहुंची थी और फिर एक्टर ने उसे तलाशने की अपील पुलिस और भीड़ से की। बच्ची को तलाशने की जद्दोजहद में ही भगदड़ मच गई। भीड़ के कारण लोगों का दम घुटने लगा और वे बेहोश होकर गिरने लगे। चीख पुकार मचती देख विजय ने लोगों से शांति की अपील की और फिर रैली छोड़ चले गए। उनके देश छोड़कर भागने की भी चर्चाएं हैं।  : bangalore stampede | Karur stampede truth | Karur stampede actor Vijay

Advertisment
Karur stampede actor Vijay Karur stampede truth bangalore stampede
Advertisment
Advertisment