/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/kumar-vishwas-manju-sharma-2025-09-01-19-51-35.jpg)
Kumar vishwas & manju Sharma
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।विवादों में घिरे रहने के बाद सोमवार को कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया। एसआई भर्ती पेपर लीक में मंजू शर्मा का नाम सामने आया था। हाईकोर्ट के एसआई भर्ती-2021 परीक्षा रद्द कर दी है। मंजू शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में सुचिता का मानक रखने के लिए पारदर्शिता के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया। उनके खिलाफ कोई जांच लंबित नहीं है। जिस तरह के आरोप लगे हैं उससे मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।
हाईकोर्ट ने रद्द की एसआई भर्ती परीक्षा
वर्ष 2021 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में आयोजित राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था। इस एसआई भर्ती में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं और धांधलियां सामने आई थीं। हाईकोर्ट ने कहा कि भर्ती का आयोजन करने वाली संस्था राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के कुछ सदस्यों ने ही पेपर लीक करने में भूमिका निभाई। इसे लेकर आयोग के कई सदस्यों के कामकाज पर उंगलियां उठ रही थीं। इन सवालों के बीच
मंजू शर्मा ने अपना इस्तीफा गवर्नर को भेज दिया है।
कह, स्वेच्छा से छोड़ रही हैं पद
मंजू शर्मा ने इस्तीफे में लिखा कि वह अपनी स्वेच्छा से सदस्य पद से त्यागपत्र दे रही हैं। उनका कार्यकाल 14 अक्टूबर 2026 तक था। 15 अक्टूबर 2020 को उन्होंने पद ग्रहण किया था। उस समयराज्य में कांग्रेस की सरकार थी। राजस्थान हाई कोर्ट ने पिछले हफ्ते सब इंस्पेक्टर भर्ती रद्द करते हुए पब्लिक सर्विस कमीशन के तत्कालीन अध्यक्ष और सदस्यों की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े किए थे। हाईकोर्ट ने पब्लिक सर्विस कमीशन की कार्य प्रणाली पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका के तौर पर सुनवाई करने का फैसला भी किया था। सब इंस्पेक्टर भर्ती की पूरी प्रक्रिया मंजू शर्मा के कार्यकाल में ही हुई।
मेरे खिलाफ कोई भी जांच लंबित नहीं : मंजू शर्मा
सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, मंजू शर्मा ने राज्यपाल के नाम इस्तीफा लिखते हुए कहा, "मैंने अपना पूरा कार्यकारी व निजी जीवन अत्यन्त पारदर्शिता व ईमानदारी से काम करते हुए व्यतीत किया है किंतु गत दिनों एक भर्ती प्रक्रिया में उत्पन्न हुए विवाद के कारण मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा एवं पूरे आयोग की गरिमा प्रभावित हुई है। जबकि मेरे विरुद्ध किसी भी पुलिस संस्थान अथवा किसी भी जांच एजेंसी में न किसी प्रकार की कोई भी जांच लंबित है और न ही मुझे किस भी प्रकरण में कभी भी अभियुक्त माना गया है।"