/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/TKZCidE0f1VEnu3LBYmt.jpg)
MAYAWATI RELATIVE File
mayawati | Police : दहेज उत्पीड़न और शारीरिक प्रताड़ना ने वेस्ट यूपी के हापुड़ जिले को झकझोर दिया है। इस घटना की चारो ओर निंदा भी की जा रही है। दहेज उत्पीड़न से जुड़ी यह घटना हाईप्रोफाइल इसलिए है, क्योंकि इसके तार बसपा सुप्रीमो मायावती से जुड़े हैं।
आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती की भतीजी एलिस ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और शारीरिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। हापुड़ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति विशाल सिंह, सास पुष्पा देवी (हापुड़ नगर पालिका चेयरपर्सन), ससुर श्रीपाल सिंह समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
क्या है पूरा मामला?
शादी: एलिस (मायावती के भाई नरेश कुमार की बेटी) की शादी नवंबर 2023 में दिल्ली में विशाल सिंह से हुई थी।
आरोप: शादी के कुछ महीनों बाद ससुराल वालों ने गाजियाबाद का फ्लैट और 50 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी।
धमकी: "तेरी बुआ (मायावती) के पास पैसा है, इंतजाम करो। नहीं तो जान से मार देंगे।"
हिंसा: 17 फरवरी को ससुर और जेठ ने एलिस को कमरे में बंद कर पीटा।
चौंकाने वाला खुलासा: 'पति नपुंसक हैं'
एलिस ने पुलिस को बताया कि उनका पति स्टेरॉयड के इंजेक्शन के कारण नपुंसक हो चुका है। जब उन्होंने सास से इसकी शिकायत की, तो जवाब मिला –
"बच्चा चाहिए तो जेठ से करवा लो।"
पुलिस ने पहले नहीं की कार्रवाई, कोर्ट ने दिलाई न्याय
- एलिस ने 18 फरवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन सास के रसूख के कारण पुलिस ने केस नहीं लिया।
- 8 अप्रैल को हापुड़ कोर्ट ने आदेश दिया और BNS की धारा 85, 115, 352 आदि के तहत केस दर्ज हुआ।
बसपा ने आरोपियों को पार्टी से निकाला
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/euwL1bkugLiVk32Xiogg.jpg)
मामला सामने आते ही BSP ने पुष्पा देवी, श्रीपाल सिंह और विशाल सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया।
सोशल मीडिया पर तूफान
#JusticeForAlice और #StopDowryHarassment ट्रेंड कर रहे हैं।
नेटिजन्स ने मायावती से भतीजी की मदद करने की अपील की है।
अगला कदम?
- पुलिस जांच जारी है, आरोपियों को गिरफ्तारी का खतरा।
- एलिस ने तलाक की मांग की है।
यह मामला एक बार फिर दहेज और महिला उत्पीड़न की सच्चाई को उजागर करता है। क्या संपन्न परिवारों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं?
(यह खबर पुलिस रिपोर्ट और कोर्ट दस्तावेजों पर आधारित है।)