Advertisment

Nagpur Koradi Devi temple का निर्माणाधीन द्वार ढहने से 17 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

मंदिर के निर्माणाधीन गेट का हिस्सा अचानक ढहने से 17 मजदूर घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव अभियान शुरू किया।

author-image
Mukesh Pandit
temple gate collapse
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन डेस्क।नागपुर के कोराड़ी देवी मंदिर परिसर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के निर्माणाधीन गेट का हिस्सा अचानक ढहने से 17 मजदूर घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव अभियान शुरू किया। 

एनडीआरएफ और पुलिस ने बचाव अभियान

नागपुर के पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम ने कहा कि कुछ निर्माण मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और पुलिस ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। स्थानीय निवासी और प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हमने 9 लोगों को बचाया. उन्हें चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. स्लैब गिरने से लोग नीचे गिर गए। वे खून से लथपथ थे।

पूरी तरह ढह चुका था ढांचा

घटनास्थल पर मौजूद एनडीआरएफ की 5वीं बटालियन के इंस्पेक्टर कृपाल मुले ने कहा, "जब एनडीआरएफ की टीम यहां पहुंची तो ढांचा पूरी तरह से ढह चुका था। जब हमने पूछा तो हमें बताया गया कि यहां काम कर रहे सभी लोग घायल हुए थे, लेकिन सभी को बचा लिया गया। यहां कोई फंसा हुआ नहीं मिला। हमने पहले यहां शारीरिक खोजबीन की, उसके बाद कुत्तों की मदद से तलाशी ली।

Advertisment

अभी तक यहां कोई फंसा हुआ नहीं दिख रहा है। लेकिन हमें पहले मलबा हटाना होगा, उसके बाद ही कोई टिप्पणी की जा सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि निर्माण कार्य चल रहा था और (उपकरणों के) कंपन के कारण यह सब एक साथ ढह गया. यहां मलबे का 4-5 फीट ऊंचा ढेर है।"

Accident news temple gate collapse Nagpur Koradi Devi temple
Advertisment
Advertisment