Advertisment

OTT Regulation: सोशल मीडिया पर 'कंट्रोल' की तैयारी, संसदीय समिति ने की पैरवी

भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता वाली संचार और सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी  संसद की एक स्थायी समिति ने सरकार से प्रसारण सेवा (Regulation)विधेयक को संसद में पेश करने के लिए एक समयसीमा तय करने की सिफारिश की है।

author-image
Mukesh Pandit
OTT Regulation

सांकेतिक तस्वीर

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता वाली संचार और सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी  संसद की एक स्थायी समिति ने सरकार से प्रसारण सेवा (Regulation)विधेयक को संसद में पेश करने के लिए एक समयसीमा तय करने की सिफारिश की है। इस विधेयक के कुछ प्रावधानों को लेकर विरोध होने के बाद पिछले साल इसे स्थगित कर दिया गया था। 

निशिकांत दुबे की अध्यक्षता वाली समिति ने की सिफारिश

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता वाली संचार और सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति का सुझाव ऐसे समय आया है जब सरकार एक से चार मई तक मुंबई में ‘विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन’(वेव्स) में ‘कंटेट क्रिऐटर्स’की रचनाओं का जश्न मनाने की योजना बना रही है। 

प्रसारण सेवा (Regulation) विधेयक

समिति ने इस सप्ताह की शुरुआत में लोकसभा में पेश अपनी छठी रिपोर्ट में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय से ‘संपूर्ण प्रक्रिया (हितधारक परामर्श) को पूरा करने के लिए एक समय सीमा तय करने और ‘प्रसारण सेवा (विनियमन) विधेयक’को जल्द से जल्द संसद में पेश करने के लिए कहा है। यह सुझाव ऐसे समय में आया है जब उच्चतम न्यायालय ने कॉमेडी शो ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’पर विवादित टिप्पणियों के लिए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए सरकार से ओटीटी विनियमन(OTT Regulation) के बारे में 'कुछ करने' के लिए कहा है। 

मंत्रालय ने 17 जनवरी को समिति को सूचित किया था कि हितधारकों के साथ परामर्श पूरा करने के बाद विधेयक का एक नया मसौदा तैयार किया जाएगा और अंतर-मंत्रालयी परामर्श के लिए भेजा जाएगा।

Advertisment
Advertisment