/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/earhquake-effected-person-2025-10-01-06-41-10.jpg)
अस्पतालों में जगह नहीं है, लोग जमीन पर लेट कर ही इलाज करा रहे हैं। Photograph: (साभार एपी)
मनीला, वाईबीएन डेस्क। फिलिपींस के सेंट्रल हिस्से में मंगलवार की रात आए 6.9 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 22 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, सेबू प्रांतीय सूचना कार्यालय ने यह आंकड़ा जारी किया। भूकंप का केंद्र बोगो शहर के उत्तर-पूर्व में लगभग 17 किलोमीटर दूर था। इस तटीय शहर की आबादी करीब 90 हजार है और यहीं से सबसे ज्यादा 14 मौतों की खबर आई है।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,भूकंप की वजह से कई इमारतें और सड़कें ध्वस्त हो गईं, बिजली आपूर्ति ठप हो गई और कई इलाकों में अफरा-तफरी मच गईअधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। एक पहाड़ी गांव में भूस्खलन से कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारी बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए मजदूर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। एक आपदा प्रबंधन अधिकारी ने एपी को बताया कि इस इलाके में आना-जाना मुश्किल है। उन्होंने आगे ताया कि कुछ बचे लोगों लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।
कोस्टकार्ड व फायर फाइटर की भी मौत
सेन रेमिजियो टाउन में भी छह लोगों की मौत हुई, जिनमें तीन कोस्ट गार्ड कर्मी, एक फायरफाइटर और एक बच्चा शामिल है। यहां की जल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है और उप मेयर अल्फी रेनिस ने लोगों से पानी और खाने की आपात मदद की अपील की है। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी हैं, लेकिन अंधेरा और लगातार आने वाले झटके मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। प्रांतीय अधिकारी विल्सन रामोस ने कहा कि अब भी कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। एक जिम और एक सार्वजनिक इमारत के गिरने की भी पुष्टि हुई है।
भूकंप के बाद गिरने लगे पत्थर
भूकंप का असर बंटायन रिजॉर्ट टाउन में भी देखने को मिला। वहां के निवासी मार्थम पसीलन ने बताया कि वे चर्च के पास थे जब अचानक तेज धमाके के साथ पत्थर गिरने लगे। उन्होंने कहा, ‘मैं डर से हिल भी नहीं पाया, बस झटके खत्म होने का इंतजार करता रहा।’ बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर भी इसका गहरा असर पड़ा। सेबू और आसपास के कई द्वीपों में पावर ग्रिड फेल हो गया, जिससे लाखों लोग अंधेरे में डूब गए। फायरफाइटर रे कैनेटे ने बताया कि भूकंप इतना तेज था कि वे और उनके साथी बाहर भागते वक्त जमीन पर गिर पड़े और घायल हो गए। Earthquake | Earthquake 2025 | earthquake news | Philippines earthquake 2025