Advertisment

Weather Forecast: प्री-मानसून एक्टिविटीज बढ़ीं, दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत, आंधी के साथ बारिश के आसार

दिल्ली एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आएगा। अगले एक सप्ताह तक बादल छाए रहेंगे तेज हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश होगी। इससे लू की आशंका कम हो गई है। देश में प्री-मानसून एक्टिविटीज बढ़ गई है। 

author-image
Mukesh Pandit
Rainy day dalhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Weather Forecast: देश में प्री-मानसून एक्टिविटीज बढ़ गई है। जिसके चलते अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर के तटीय राज्यों में आंधी, बारिश और तेज हवाओं के चलते मौसम तेजी से बदला है। दिल्ली एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आएगा। अगले एक सप्ताह तक बादल छाए रहेंगे तेज हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश होगी। इससे लू की आशंका कम हो गई है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को 23 राज्यों में हल्की से तेज बारिश, बिजली गिरने और आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि असम, मेघालय, सिक्किम, झारखंड, बिहार, कोंकण, गोवा, तेलंगाना, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश समेत 13 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Bengaluru Rain

कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट

दक्षिण राज्य कर्नाटक में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। साथ ही पूरे कोस्टल कर्नाटक में तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं। यहां पिछले 2 दिन से हो रही बारिश के कारण कई शहरों में जलभराव के हालात बने हुए हैं। इसके उलट राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में आज हीटवेव का अलर्ट है। राजस्थान में धूल भरी आंधियां चल सकती हैं। राज्य के चूरू और पिलानी में सोमवार को पारा 46 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया।

अगले 2 दिन मौसम का हाल

21 मईः कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, असम, मेघालय, बिहार, केरल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में तेज बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़, गोवा, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में आंधी बारिश का अलर्ट है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में हीट वेव की चेतावनी है।

Advertisment

22 मई: महाराष्ट्र में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। असम, मेघालय, सिक्किम, झारखंड, बिहार, कोंकण, गोवा, तेलंगाना, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश समेत 23 राज्यों में बारिश होगी। राजस्थान में हीटवेट और धूल भरी आंधी चल सकती है।

weather forecast in delhi

मंगलवार से बदलेगा मौसम का मिजाज

दिल्ली एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आएगा। अगले एक सप्ताह तक बादल छाए रहेंगे तेज हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश होगी। इससे लू की आशंका कम हो गई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आंधी और बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 201 दर्ज किया गया।

Advertisment

नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से रहस्य बना मई का मौसम मंगलवार से फिर बदलेगा। अगले एक सप्ताह तक दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहने, तेज हवाएं चलने और हर दिन हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। इससे निकट भविष्य में लू चलने की संभावना नहीं है और तापमान भी 40 डिग्री से नीचे बना रहेगा।

इस बीच, बीते सोमवार को भी भीषण गर्मी का एहसास हुआ। दिनभर आसमान साफ ​​रहने और तेज धूप खिलने से दिल्ली एनसीआर वासियों का हाल बेहाल रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक 40.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 74 से 44 फीसदी रहा।

Bengluru haevy rain

दिल्ली का एक्यूआइ फिर खराब

Advertisment

सोमवार को दिल्ली की हवा फिर प्रदूषित हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का AQI 201 दर्ज किया गया। एक दिन पहले यानी रविवार को यह 179 दर्ज किया गया था। यानी 24 घंटे के अंदर इसमें 22 अंकों की बढ़ोतरी देखी गई। लेकिन इसके बावजूद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्राफ 1 प्रतिबंध लगाने से परहेज किया है।

दिल्ली-एनसीआर की मौजूदा वायु गुणवत्ता परिदृश्य और मौसम विभाग द्वारा दिए गए मौसम पूर्वानुमान की समीक्षा के लिए सीएक्यूएम की जीआरएपी उप-समिति ने सोमवार शाम को बैठक की। इस दौरान दिल्ली के औसत एक्यूआई में लगातार गिरावट देखी गई है।
शाम छह बजे एक्यूआई 191 दर्ज किया गया, जबकि शाम सात बजे यह 186 था। ऐसे में उप-समिति ने सलाह दी कि इस समय जीआरएपी के पहले चरण को लागू करना जरूरी नहीं है।

आईएमडी/आईआईटीएम द्वारा मौसम संबंधी स्थितियों और वायु गुणवत्ता सूचकांक के लिए गतिशील मॉडल और पूर्वानुमान भी संकेत देते हैं कि आने वाले दिनों में दिल्ली का समग्र एक्यूआई 'मध्यम' श्रेणी में रहेगा, जिसमें तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी।
उप-समिति स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और तदनुसार दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता परिदृश्य की समीक्षा करेगी। delhi weather news | delhi weather today | Delhi weather update | delhi ncr weather forecast | india weather news | india weather forecast

india weather forecast india weather news delhi ncr weather forecast Delhi weather update delhi weather today delhi weather news
Advertisment
Advertisment